सस्ते स्मार्टफोन लाने वाला टेक ब्रांड Tecno अक्सर कम कीमत पर बेहतरीन स्पेसिफिकेशन्स देने के लिए पहचाना जाता है। टेक्नो का नाम बेशक अभी प्रीमियम ब्रांड्स में शुमार नहीं किया जाता लेकिन इंडिया में बड़ी आबादी टेक्नो फोंस चलाती है। बाजार के ट्रेंड को समझते हुए टेक्नो ने अपना पहला 5G Phone Tecno Pova 5G लॉन्च कर दिया है जो 6.95 इंच 120Hz display, Dimensity 900 चिपसेट और 6,000mAh battery की पावर से लैस है।
Tecno POVA 5G की स्पेसिफिकेशन्स
टेक्नो का यह पहला 5जी फोन कंपनी की ओर से 1080 x 2460 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.95 इंच की फुलएचडी+ डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है। पंच-होल डिजाईन वाली यह फोन स्क्रीन आईपीएस एलसीडी पैनल पर बनी है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। डिसप्ले के तीन किनारे बेजल लेस हैं तथा सेल्फी कैमरे से लैस होल बॉडी ऐज से दूरी उपरी ओर ठीक बीच में दिया गया है। इस फोन का डायमेंशन 172.82 x 78.24एमएम और मोटाई 1सीएम है।
Tecno POVA 5G को एंडरॉयड 11 आधारित हाईओएस पर लॉन्च किया गया है जो आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ मीडियाटेक के 5जी चिपसेट मीडियाटेक डिमेनसिटी 900 पर रन करता है। कंपनी ने अपने फोन को LPDDR5 RAM और UFS 3.1 storage से लैस कर बाजार में उतारा है जो 3 जीबी की वर्चुअल रैम तकनीक भी सपोर्ट करता है। टेक्नो पोवा 5जी 8 जीबी रैम पर लॉन्च हुआ है जो वर्चुअल रैम के साथ 11 जीबी रैम की परफॉर्मेंस देने में सक्षम है। वहीं फोन में 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है।
फोटोग्राफी के Tecno POVA 5G फोन ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जो 2 मेगापिक्सल के सेकेंडरी सेंसर और एक एआई लेंस के साथ मिलकर काम करता है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिग के लिए इस टेक्नो फोन में 12 मेगापिक्सल का पंच-होल फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह फोन 4के टाईम-लैप्स रिकॉर्डिंग करने में सक्षम है।
Tecno POVA 5G फोन 4जी एलटीई भी सपोर्ट करता है। बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही सिक्योरिटी के लिए जहां फोन के साईड पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर इम्बेडेड पावर बटन दिया गया है वहीं साथ ही यह फोन फेस अनलॉक फीचर भी सपोर्ट करता है। इसी तरह पावर बैकअप के लिए इस टेक्नो फोन में 6,000एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है जो 18वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस है।
Tecno POVA 5G की कीमत
टेक्नो पोवा 5जी फोन का ग्लोबल प्राइस कंपनी की ओर से $289 रखा गया है जो भारतीय करंसी अनुसार 21,500 रुपये के करीब है। कंपनी ने हालांकि अभी तक इस फोन के इंडिया लॉन्च को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है लेकिन भारत को टेक्नो के लिए एक महत्वपूर्ण बाजार मानते हुए उम्मीद की जा सकती है कि आने वाले हफ्तो में टेक्नो का यह पहला 5जी फोन इंडियन मार्केट में भी उतार दिया जाएगा।