Reliance Jio जैसी बड़ी कंपनी को टक्कर देने के लिए IIT के चार लड़कों ने एक ऐसा प्रोडक्ट बनाया है, जिसकी हर जगह तारीफ हो रही है। दरअसल, सोनी पर आने वाले रियलिटी शो शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 (Shark Tank India Season 2) में चार दोस्त एक ऐसा आइडिया लेकर आए, जिसे सुनकर शार्क्स भी दंग रह गए। IIT में पढ़ने चार दोस्तों ने साथ मिलकर Primebook नाम का स्टार्टअप शुरू किया, जो केवल 15000 रुपये में आपको लैपटॉप उपलब्ध करवा रहे हैं। इससे साफ है कि जियो के JioBook लैपटॉप को कड़ी टक्कर मिलनी तय है।
15,000 रुपये का लैपटॉप, ऐसे करें प्री-बुक
शार्क टैंक इंडिया में आए दिल्ली आईआईटी (IIT) में पढ़ने वाले छात्र ने अपने 15000 रुपये की कीमत वाले लैपटॉप को दिखाया। उन्होंने बताया कि एंडरॉयड 11 बेस इस लैपटॉप में कई शानदार फीचर्स हैं जो इसे खास बनाते हैं। इसके अलावा कंपनी के फाउंडर्स का दावा है कि उनका प्राइमबुक प्राइम ओएस पर बेस्ड है। वहीं, कंपनी का साइट पर जाकर 499 रुपये में प्री-बुक कर सकते हैं।
It all started with a prime vision to give all the young learners access to technology & education! Welcome to the world of #Primebook 4G 🔥#SharkTankIndiaSeason2 #SharkTankIndiaS2onSonyLIV #SharktankIndia #SharkTank #Sharks #Sharkweek #Sharkattack #Primebook #PrimeOS #Gaming pic.twitter.com/J3LtgC4nMX
— Primebook India (@primebookindia) January 18, 2023
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
अगर बात करें इस Android 11 बेस्ड ओएस लैपटॉप के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की तो इसमें 2 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है। वहीं, यह एक बार चार्ज होने पर 12 घंटे तक का बैकअप (5,000एमएएच बैटरी) देता है। साथ ही 1.2 किलो वजन वाले लैपटॉप में 4जीबी रैम, 64 जीबी स्टोरेज और MediaTek chipset MTK8788 जैसे फीचर्स हैं। साथ ही प्राइमबुक में 11.6 इंच का (1366×768 पिक्सल रिजोल्यूशन) एचडी डिसप्ले है।
साथ ही 4G सिम इनेबल प्राइमबुक के इस ऑपरेटिंग सिस्टम को अब तक 140 देशों में 30 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है। साथ ही शार्क टैंक के चारों जजों को डिवाइस पसंद आया। लेकिन, स्टार्टअप में शार्क पीयूष और अमन गुप्ता ने 3 प्रतिशत हिस्सेदारी 75 लाख रुपये में ली।
Many thanks to the Sharks for believing in our idea with your valuable investment! We believe that this collaboration will help our business succeed even more.
Watch #SharkTankIndia season 2 streaming tonight at 10 pm on Sony LIV and Sony Entertainment Television. pic.twitter.com/6qM1HMUiZE
— Primebook India (@primebookindia) January 16, 2023
जियो से टक्कर को तैयार
इस शो के दौरान शार्क विनीता ने पूछा कि जियो बुक आ रहा है और वो आपको फाड़कर खा जाएगा। इस सवाल के जवाब में प्राइमबुक के को-फाउंडर्स में से एक चित्रांशु ने कहा हम जियो से भिड़ने को तैयार हैं।