PUBG Mobile 2.5 Update Leaks: क्राफ्टन ने बीते कुछ हफ्ते पहले ही पबजी मोबाइल के लिए लेटेस्ट 2.4 अपडेट को रोलआउट किया है। अब PUBG Mobile 2.5 Update को लेकर इंटरनेट पर सर्च किए जा रहे हैं। फैन्स पबजी मोबाइल के नए अपडेट के फीचर्स, कंटेंट और रिलीज डेट के बारे में पूछ रहे है। पबजी मोबाइल गेम के डेवलपर्स गेम में नई-नई चीजें जोड़ने को लेकर लगातार काम करते रहते हैं। यहीं कारण है कि यह यह गेम यूजर्स के बीच में खूब लोकप्रिय है। आज हम आपको PUBG Mobile 2.5 Update को लेकर जानकारी शेयर कर रहे हैं।
पबजी मोबाइल फैन्स गेम के अगले अपडेट के बारे में जानने के लिए उत्साहित हैं। लीक रिपोर्ट्स से उन्हें गेम के अपकमिंग फ़ीचर्स के बारे में जानकरी मिलती है। पबजी मोबाइल डेवलपर्स अपडेट इस गेम को पहले से ज़्यादा दमदार बनाने के लिए नए अपडेट पर काम करते रहते हैं। पबजी मोबाइल के अपकमिंग अपडेट को लेकर फ़िलहाल ज़्यादा लीक रिपोर्ट्स तो सामने नहीं आई हैं।
पबजी मोबाइल के डेवलपर्स ने 6 जनवरी को गेम के लेटेस्ट 2.4 अपडेट रोलआउट किया था। गेम फॉर्मेट के मुताबिक पबजी मोबाइल को अगला अपडेट यानी 2.5 Update मार्च महीने में दिया जाएगा। संभव है कि अगले कुछ दिनों क्राफ्टन PUBG Mobile 2.5 Update का Beta वर्जन रिलीज कर दें। PUBG Mobile 2.5 Update Beta वर्जन के बारे में अधिक जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहें। यह भी पढ़ें : PUBG Mobile 2.4 Update Download : पबजी मोबाइल अपडेट एंड्रॉयड और iOS यूजर्स यहां से करें डाउनलोड, यहां मिलेगा सबकुछ
अपकमिंग M20 रोयाल पास रिवार्ड्स
जल्द ही Month M20 Royale Pass पबजी मोबाइल में लाइव हो जाएंगे जो मौजूदा M19 रोयाल पास की जगह लेंगे। संभव है कि फरवरी महीने में ये अपकमिंग रोयाल पास गेम में लाइव होंगे। हमेशा कि तरह रोयाल पास के प्राप्त करने के लिए प्लेयर्स को 360 UC और प्रीमियम प्लस पास के लिए 960 UC की जरूरत होगी। यहां हम आपको अपकमिंग रोयाल पास के रिवार्ड्स के बारे में बता रहे हैं। यह भी पढ़ें : BGMI 2.4 Update Download apk 2023 : PUBG Mobile के इंडियन वर्जन Battlegrounds Mobile India का लेटेस्ट वर्जन करें डाउनलोड, यहां देखें डिटेल्स
RP 1: बन्नी यूनिफ़ॉर्म सेट और गिल्डेड ड्रेगन बोन
RP 5: बन्नी यूनिफॉर्म कवर और मिशन कार्ड
RP 10: मॉउसी नॉकआउट बैकपैक और 500 BP
RP 15: जॉली मोमेंट इमोट, RP अवतार (M20), और स्टोन फ़िगर ऑर्नामेंट्स
RP 20: साइबर डिटेक्टिव पैराशूट और गिल्डेड टाउन स्टन ग्रेनेड
RP 23: फुटबॉल फीवर कवर
RP 25: फुटबॉल फीवर सेट और RP बैज (M20)
RP 30: रश शार्क बग्गी और 1 इमोट (फिलहाल एनिमेशन सामने नहीं आया है)
RP 35: कॉस्मिक रून – UMP45
RP 40: टेलेस्कोपिक फर्स्ट – DBS
RP 50: स्पेशल सेट्स
पबजी मोबाइल के इंडिया वेरिएंट BGMI फ़ैन्स के लिए 2.5 अपडेट जारी नहीं किया जाएगा। यह गेम भारत में बैन है। हालाँकि गेम के सर्वर फ़िलहाल काम कर रहे हैं। ऐसे में गेम को पुराने सीज़न में खेला जा सकता है। क्राफ्टन का कहना है कि वह गेम की वापसी के लिए लगातार काम कर रहा है।