पबजी मोबाइल में आया POWER4 Band सीरीज, यहां देखें सारी डिटेल्स

PUBG Mobile के लिए कुछ दिनों पहले ही डेवलपर क्राफ्टन ने लेटेस्ट 2.4 अपडेट को रोल आउट किया है। अब कंपनी PUBG के अगले अपडेट की तैयारियों में जुट गई है।

Highlights
  • PUBG Mobile डेवलपर्स गेम में यूजर्स का इंटरेस्ट बने रहे इसके लिए अपडेट लाते रहते हैं।
  • PUBG Mobile में OWER4 Band सीरीज को रिलीज कर दिया गया है।
  • इस सीरीज के जरिए गेम में चार नए कैरेक्टर्स जोड़े जाएंगे।

बैटल रोयाल गेम PUBG Mobile पर नए स्किन और उनकी वर्चुअल बैंड Power 4 पेश किए जा चुके हैं। इसके साथ ही गेम में बैंड कई सॉन्ग ड्रॉप भी कर चुके हैं। ये सॉन्ग सिर्फ पबजी मोबाइल गेम में सुने जा सकते हैं। नए PUBG Mobile POWER4 Band सीरीज के साथ पबजी मोबाइल गेम में यूजर्स को Neon Assassin Power भी मिलने लगी है। यहां हम आपको PUBG Mobile में शामिल हुए लेटेस्ट के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।

PUBG Mobile POWER4 Band

PUBG Mobile POWER4 Band के ज़रिए गेम में अलग-अलग रोल वाले चार कैरेक्टर्स शामिल किए जा रहे हैं। इनमें सिंगर फ्लेम लोर्ड, बेसिस्ट वेरिथ लोर्ड, गिटारिस्ट ग्रेव लोर्ड और ड्रमर स्पाइक डेमोन शामिल हैं। इनके आउटफ़िट भी उपलब्ध हैं, जिन्हें प्लेयर गेम में ले सकते हैं। यह भी पढ़ें : इंडियन कंपनी ला रही PUBG Mobile और BGMI जैसा धासूं गेम Indus Battle Royale, देखें ट्रेलर

बैंड आउटफ़िट कैसे मिलेगा

फ़िलहाल प्लेयर्स को ये सभी चारों शानदार आउटफ़िट इन-गेम ड्रॉ के ज़रिए मिलेगा। इसके साथ ही गेम में चल रहे लिजेंडरी कॉन्ट्रैक्ट इवेंट में प्लेयर्स को लकी स्पिन का मौक़ा मिल रहा है, जिसके ज़रिए उन्हें रिवार्ड्स में ये आउटफ़िट मिल रहे हैं। लकी स्पिन को एक बार इस्तेमाल करने के लिए प्लेयर्स को 60UC खर्च करने पड़ेंगे। इसके साथ ही प्लेयर्स एक साथ 600UC खर्च कर दस बार ड्रॉ में हिस्सा ले सकते हैं। यह भी पढ़ें : क्राफ्टन के लेटेस्ट अपडेट ने बढ़ाई BGMI फैन्स की धड़कनें, जानें क्या है खास

इससे पहले भी पबजी मोबाइल में कई सारे सॉन्ग रिलीज़ किए जा चुके हैं, जिन्हें लॉबी और व्हीकल के अंदर सुना जा सकता है। इन गानों को पॉपुलर सिंगर जैसे BLACKPINK और Alan Walker के साथ पार्टनरशिप में रिलीज किया गया था।

नोट : भारत सरकार ने सिक्योरिटी के चलते PUBG Mobile गेम को भारत में बैन किया है। यह गेम फिलहाल भारत में नहीं खेला जा सकता है। भारत में कई यूजर्स VPN का इस्तेमाल करते हुए गेम खेलते हैं। हमारी सलाह रहेगी जब तक सरकार ने गेम पर बैन लगाया है इसे खेलने से बचना चाहिए।

LEAVE A REPLY