PUBG Mobile और BGMI के बाद Krafton ने भारत में लॉन्च करेगा Road to Valor: Empires गेम, जानें खास बातें

PUBG Mobile और BGMI डेवलपर Krafton का नया गेम Road to Valor: Empires भारत में लॉन्च, Google Play Store और Apple App Store पर शुरू हुए रजिस्ट्रेशन

Highlights
  • Krafton ने भारत में रोड टू वेलोर: एम्पायर्स नाम से नया गेम लॉन्च किया है।
  • यह गेम क्राफ्टन की सहायक कंपनी ड्रीमोशन ने डेवलप किया है।
  • रोड टू वेलोर: एम्पायर गेम मार्च में डाउनलोड के लिए उपलब्ध होगा।

PUBG Mobile और BGMI (बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया) जैसे पॉपुलर मोबाइल गेम के निर्माता क्राफ्टन ने भारत में एक नया गेम लॉन्च करने का ऐलान किया है। इस नए गेम का नाम Road to Valor: Empires (रोड टू वेलोर: एम्पायर्स) है, जो रियल-टाइम PvP (प्लेयर वर्सेज प्लेयर) स्ट्रेजर्जी गेम है, जिसे क्राफ्टन की सहायक कंपनी ड्रीमोशन ने डेवलप किया है। इस गेम का भारत में Google Play Store और Apple App Store में प्री रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। बताया जा रहा है कि यह गेम 16 मार्च तक डाउनलोड के लिए उपलब्ध हो सकता है। ऐसे यूजर्स जो इस गेम को पहले ही से रजिस्ट्रेशन कर लेंगें उन्हें इन-गेम रिवार्ड मिलेंगे।

क्राफ्टन का कहना है कि रोड टू वेलोर: एम्पायर्स गेम में कुछ इंडिया स्पेसिपिकेशन्स फीचर्स हैं। इंडियन गेमर्स को इस गेम का इमर्सिव एक्सपीरियंस मिले इसके लिए गेम में हिंदी भाषा का सपोर्ट दिया गया है। इसके साथ ही गेम की कीमत भी काफी कम रखी गई हैं। इंडियन यूजर्स के लिए कई इन-गेम रिवार्ड्स की कीमत मात्र 29 रुपये से शुरू होती है।

क्राफ्टन इंडिया के सीईओ सीन ह्यूनिल सोहन ने गेम को लॉन्च करते हुए शेयर एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा हम उम्मीद करते हैं कि इस गेम के जरिए प्लेयर्स पौराणिक और ऐतिहासिक सभ्यताओं के बारे में सीखने को मिलेगा।

रोड टू वेलोर: एम्पायर्स

रोड टू वेलोर: एम्पायर्स क्राफ्टन के प्रसिद्ध बैटल रॉयल-स्टाइल गेम्स, पबजी मोबाइल और बीजीएमआई से अलग होगा। रोड टू वेलोर एक पीवीपी स्ट्रेटर्जी गेम है जहां खिलाड़ियों को गुट बना कर अपने विरोधियों को मात दे सकते हैं। यह गेम आपको लोकप्रिय ‘एज ऑफ़ एम्पायर्स’ फ्रैंचाइज़ी की तरह लग सकता है, लेकिन इस गेम खिलाड़ी पौराणिक पात्रों और प्राणियों को चुन सकते हैं। कुछ पात्र जिन्हें खिलाड़ी चुन सकते हैं उनमें एथेना, ओडिन, सीज़र और बहुत कुछ शामिल हैं।

गेम के ऑफिशियल Google Play पेज से पता चलता है कि रोड टू वेलोर: एम्पायर्स  दूसरे बैटल गेम्स की तुलना में रियलिस्टिक विजुअल आर्ट स्टायल से खुद को अलग करता है। खिलाड़ियों के लिए कस्टम रूम होस्ट करने का एक विकल्प भी होने जा रहा है जहां वे मल्टी-प्लेयर मोड इंजॉय कर सकते हैं। यह भी पढ़ें : Battlegrounds Mobile India (BGMI) और PUBG MObile भारत में क्यों हुए बैन, यहां जानें असली वजह

जैसा कि बताया गया है कि रोड टू वेलोर: एम्पायर को ड्रीमोशन द्वारा डेवलप किया गया है, जिसे क्राफ्टन ने 2021 में अधिग्रहित किया था। स्टूडियो भारत में रोनिन: द लास्ट समुराई, रोड टू वेलोर: द्वितीय विश्व युद्ध, और गनस्ट्राइडर: टैप स्ट्राइक जैसे मोबाइल गेम लॉन्च कर चुका है। रोड टू वेलोर: द्वितीय विश्व युद्ध, जिसे जनवरी 2019 में लॉन्च किया गया था, दुनिया भर में इसके 3 मिलियन से अधिक डाउनलोड हैं।

LEAVE A REPLY