बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (BGMI) के बैन होने के बाद से बहुत सारे फैन्स PUBG New State पर शिफ्ट हो गए। हालांकि इंडियन गेमिंग कम्यूनिटी BGMI की वापसी का इंतजार कर रही है। क्राफ्टन ने PUBG New State के लिए लेटेस्ट इन-गेम अपडेट रोलआउट कर दिया है। इस अपडेट के साथ गेम में कई सारे बैलेंसिंग इंप्रूवमेंट्स और बदलाव किए गए हैं। पबजी न्यू स्टेट के एरेना मैप में टीम डेथमैच मोड को भी शामिल किया गया है। यहां हम आपको PUBG New State गेम के अपडेट के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।
PUBG New State को मिला अपडेट
- Arena मैप में Team Deathmatch मोड
- Survivor Pass Vol 15
- Shooting Gallery और Siege Mode
- Balance Overhaul
क्राफ्टन ने PUBG New State गेम के लिए लेटेस्ट अपडेट रोल आउट कर दिया है। इससे पहले कंपनी ने साल की शुरुआत में PUBG Mobile के लिए अपडेट रोलआउट किया था। पबजी न्यू स्टोट को मिले इस अपडेट के बाद गेम में कई सारे बदलाव आए हैं। यहां हम आपको डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।
Arena मैप में Team Deathmatch मोड
पबजी न्यू स्टेट के एरेना मैप में अब राउंड डेथमैच मोड़ के साथ अब टीम डेथमैच मोड़ भी इंजॉय किया जा सकता है। इसमें जो टीम पहले 30 एलिमिनेशन करेगी वह मैच जीतेगी। हालांकि जैसे ही कोई प्लेयर एलिमिनेट होगा वह तुरंत ही किसी और रेंडम लोकेशन पर दूसरी लाइफ मिल जाएगी। इसके साथ ही टीम डेथमैच मोड़ में अब केयर पैकेज मैप में दिखाई नहीं देगा।
Survivor Pass Vol 15
ड्रीम रनर गुट के कीपर को सर्वाइवर पास वॉल्यूम 15 के साथ पेश किया गया है। अब आप दर्रे में उपलब्ध कहानी की मदद से कीपर की कहानी का पता लगा सकते हैं। एक बार सभी मिशन पूरे हो जाने के बाद, कीपर को स्किन के रूप में प्लेयर्स अपने पास रख सकते हैं। यह भी पढ़ें : Battlegrounds Mobile India को मिले अपडेट से नाराज क्यों हो गए BGMI फैन्स, यहां जानें सच
Shooting Gallery और Siege Mode
शूटिंग गैलरी में शूटिंग रेंज के लिए एडिशनल पॉइन्ट्स को 800 से घटाकर 500 कर दिए गए हैं। सीज मोड की कठिनाई और पैटर्न में भी बदलाव किए गए हैं। इस अपडेट के साथ रैंकिंग रीसेट कर दी गई है। यह भी पढ़ें : BGMI 2.4 Update Download apk 2023 : PUBG Mobile के इंडियन वर्जन Battlegrounds Mobile India का लेटेस्ट वर्जन करें डाउनलोड, यहां देखें डिटेल्स
Balance Overhaul
कई सारे व्हीकल और वेपेन को रिबैलेंस किया गया है ताकि गेम पहले से ज़्यादा डायनमिक एक्सपीरियंस ऑफ़र करे। इनमें लॉन्ग रेंज के लिए इस्तेमाल होने वाले हथियार जैसे SMG, AR और LMG शामिल हैं। डेवलपर्स का कहना है कि प्लेयर्स से मिले फीडबैक के आधार ये बदलाव किए गए हैं। इसके साथ ही वेपेन्स को ज़्यादा प्रैक्टिकल बनाने के लिए इन्हें रिबैलेंस किया गया है।
व्हीकल्स की बात करें तो सेडान और मोटरबाइक्स में अब स्पष्ट रूप से ज़्यादा स्पीड और स्टेबल हैंडलिंग ऑफ़र कर रही हैं। इसके साथ ही इन-गेम वस्तुओं की क़ीमत में बदलाव के साथ-साथ ड्रोन स्टोर की कूलडाउन ड्यूरेशन को भी कम किया गया है।
PUBG New State गेम भी क्राफ्टन का बैटलरोयाल गेम है जो PUBG Mobile और BGMI गेम लॉन्च कर चुके हैं। यह गेम भारत में Google Play Store और iOS से फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है।