पबजी मोबाइल के लेटेस्ट अपडेट में मिला आफ्टरमैथ मैप, जानें डिटेल्स

PUBG Mobile 2.4 Update के साथ गेमप्ले में Aftermath Map शामिल हो चुका है। यहां हम आपको इसके बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।

पबजी मोबाइल को लेटेस्ट 2.4 Update मिल चुका है। इस अपडेट के साथ गेम को ऑफिशियल Aftermath मैप में नए बंकर्स, गार्ड पोस्ट, रिसोर्स लोकेशन और कई फीचर्स मिले हैं। PUBG Mobile update के साथ प्लेयर्स को काफी नया कॉन्टेंट मिला है। इसके साथ ही डेवलपर्स की कोशिश है कि यूजर्स कंटेंट को आसानी और जल्दी से एक्सेस कर पाएंगे और डिवाइस में ज्यादा स्पेस भी एक्वायर न करें। PUBG Mobile अपडेट के साथ यूजर्स को Aftermath Map भी मिल चुका है। यहां हम आपको इस मैप के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।

PUBG Mobile आफ्टरमैथ मैप

पबजी मोबाइल के लेटेस्ट अपडेट के साथ प्लेयर्स को ऑफिशियली आफ्टरमैथ मैप का एक्सेस मिल चुका है। इसेक साथ ही मैप में नए बंकर, गार्ड पोस्ट, रिसोर्स लोकेश और भी बहुत कुछ है। यहां हम आपको इस मैप के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

मार्शल आर्ट्स : पबजी मोबाइल के लेटेस्ट अपडेट में यूज़र्स को नया मार्शल आर्ट थीम भी मिल रहा है। यह नया गेम प्ले यूज़र्स को खूब पसंद आ रहा है। इस थीम में डेवलपर्स ने डान्सिंग लाइन को भी शामिल किया है।

गीयर फ़्रंट रिटर्न्स : गेम में स्ट्रेटेजिक डेप्थ डालने के लिए गेम में दो नए शानदार स्किल्स को भा शामिल किया गया है। हालाँकि यह गेम में 15 फ़रवरी से उपलब्ध होगा।

फायरआर्म और व्हीकल्स : पबजी मोबाइल के डेवलपर्स ने गेम में Honey Badger और 2-Seat Bike को भी शामिल किया है। ये चीजें भी पबजी मोबाइल में 14 फरवरी को वेलेन्टाइन्स डे के मौके पर उपलब्ध होंगी।

मैट्रो रोयाल अपडेट्स : पबजी मोबाइल को नए अपडेट के साथ गेम में नए मैप, इक्यूपमेंट, सप्लाई और PVE को शामिल किया गया है।

पबजी मोबाइल को मिले लेटेस्ट अपडेट के साथ गेम में कई मार्शल आर्ट एरेना दिखाई देंगे, जिनमें से आधे खिलाड़ियों के लिए हर समय खुले रहेंगे, और कुछ बंद रहेंगे। जो बंद रहेंगे उनके खुलने की उलटी गिनती गेम में चालु रहेगी। यह भी पढ़ें : PUBG Mobile 2.4 Update Download : पबजी मोबाइल अपडेट एंड्रॉयड और iOS यूजर्स यहां से करें डाउनलोड, यहां मिलेगा सबकुछ

किसी खिलाड़ी के एलिमिनेट होने और टीममेट द्वारा रिकॉल किए जाने के बाद, प्लेयर्स ऑनर मिशन शुरू कर पाएँगे। इसके साथ ही टाइम लिमिट में टार्गेट को एलिमिनेट करने पर प्लेयर्स को पैरासूट रिवार्ड दिया जाएगा। अगर वे फेल हो जाते हैं तो रिवार्ड टार्गेट हुए प्लेयर्स को दिया जाएगा। यह भी पढ़ें : Battlegrounds Mobile India को मिले अपडेट से नाराज क्यों हो गए BGMI फैन्स, यहां जानें सच

BGMI फैन्स को करना होगा इंतजार

BGMI गेम की भारत में वापसी के लिए फैन्स को अभी और इंतजार करना होगा। क्राफ्टन ने BGMI गेम के लिए दो अपडेट रिलीज किए। इन दोनों अपडेट ने गेम के मौजूदा सीजन को मार्च-अप्रैल तक आगे बढ़ा दिया है। यानी BGMI फैन्स फिलहाल नये सीजन का अपडेट नहीं मिलेगा। यानी नए मैप और गेम प्ले के लिए बीजीएमआई फैन्स को अभी इंतजार करना होगा।

LEAVE A REPLY