भारत में एक समय सबसे पॉप्यूलर मोबाइल गेम PUBG फिलहाल इंडिया में बैन है। हालांकि, कुछ समय से ऐसी रिपोर्ट सामने आ रही है कि कंपनी जल्द ही पबजी मोबाइल को इंडिया में वापिस लाने वाली है। लेकिन, PUBG Mobile India के लॉन्च में एक के बाद एक अड़चन पैदा हो रही है। कुछ समय पहले ही दो RTI के जवाब में MeitY ने भारत में PUBG को किसी प्रकार की अनुमति न दिए जाने की जानकारी दी थी और अब एक नई रिपोर्ट में बताया गया है कि पबजी मोबाइल इंडिया में भारत में मार्च से पहले लॉन्च होना मुश्किल है।
दरअसल, पबजी मोबाइल गेम कंपनी के एक अधिकारी ने InsideSport को दिए एक बयान में इस बात की जानकारी दी है कि पबजी इंडिया में मार्च से पहले नहीं आएगा। अधिकारी ने बयान में कहा कि PUBG द्वारा हर प्रयास सही तरीके से किए गए थे, लेकिन स्थिति कुछ ऐसी बन गई कि इस मामले में कोई काम नहीं हो रहा है।
आपको याद दिला दें कि भारत में बैन होने के बाद PUBG Corporation ने Tencent Games से PUBG Mobile के सभी अधिकार वापस ले लिए थे और लोकल बदलावों के साथ भारत के लिए खास PUBG Mobile India की घोषणा की। हालांकि टीज़र जारी करने के बाद से ही गेम के लॉन्च को लेकर किसी डेट को अब तक फाइनल नहीं किया गया है। इसे भी पढ़ें: पबजी गेम ने किसी को पहुंचाया अस्पताल तो किसी का हुआ तलाक, जानें 10 अजब-गजब किस्से
पबजी मोबाइल इंडिया के लॉन्च की जानकारी देते हुए कंपनी ने बताया है कि क्रॉफ्टन और पबजी कॉरपोरेशन कंपनी अपने नए मोबाइल गेम वर्ज़न के लिए भारत में 100 मिलियन यूएस डॉलर का निवेश करने वाली है। इस निवेश के जरिये कंपनी लोकल वीडियो गेमिंग के साथ ही आईटी इंडस्ट्री और इंटरटेनमेंट के व्यवसाय में विस्तार करेगी। वहीं साथ ही PUBG MOBILE INDIA के साथ यूजर्स की प्राइवेसी और सिक्योरिटी को भी कंपनी ने अपनी अहम प्राथमिकता बताया है। इसे भी पढ़ें: क्या फिर से होनी चाहिए PUBG की वापसी, इस कंपनी से हो रही है बात
टेलीकॉम कंपनी के साथ हो सकती है साझेदारी
पिछले कुछ समय में विभिन्न रिपोर्ट्स में सामने आया है कि PUBG इंडिया में कमबैक करने के लिए टेलीकॉम कंपनियों के साथ साझेदारी कर सकती है। इन कंपनियों में Airtel और Reliance Jio के नाम पर भी रोशनी डाली गई थी। हालांकि अभी दूरसंचार कंपनियों के इन नामों को महज गॉसिप ही माना जा रहा है लेकिन अगर PUBG MOBILE INDIA की एयरटेल या जियो के साथ डील होती है तो इससे इन कंपनियों के पास पबजी मोबाइल के वितरण का अधिकार मिल जाएगा।