भारत में पॉप्यूलर रहे PUBG मोबाइल पर कुछ समय पहले भारत सरकार द्वारा बैन लगा दिया था। हालांकि, तभी से खबरों का बाजार गर्म है कि ये बैन कब हटेगा या हटेगा भी या नहीं। लेकिन, इस बारे में अभी तक कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है। इस बीच PUBG कॉर्पोरेशन की ओर से एक हायरिंग के लिए वेकेंसी निकाली गई है, जिससे माना जा रहा है कि पबजी मोबाइल से भारत में बैन हट सकता है। हालांकि, नौकरी के लिए पोस्ट का यह मतलब नहीं है कि पबजी मोबाइल वापस आ सकता है।
दरअसल, पॉपुलर बैटल रोयाल गेम PUBG के डेवलपर और पब्लिशर PUBG कॉर्पोरेशन द्वारा LinkedIn पर एक जॉब पोस्ट की गई है। ये पोस्ट ‘कॉर्पोरेट डेवलपमेंट डिविजन मैनेजर’ के पोस्ट के लिए निकाली गई है। कुछ लोग इसे एक संकेत के रूप में मान रहे हैं कि PUBG Mobile भारत में वापसी कर रहा है। लेकिन, अगर गौर करें तो ऑनलाइन लिस्टिंग पर नौकरी में केवल PUBG का नाम लिया गया है, न कि पबजी मोबाइल का। क्योंकि इंडिया में इसका पीसी वर्जन अभी भी काम कर रहा है। इसे भी पढ़ें: क्या आपके पास भी है इस कंपनी का SIM तो मिलेगा 25 प्रतिशत एडिशनल डाटा, जानें क्या है ऑफर
बता दें कि कुछ समय पहले Entrackr वेबसाइट की रिपोर्ट में सामने आया था कि PUBG इंडिया में कमबैक करने के लिए टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल से बात कर रहा है। अगर पबजी और एयरटेल की डील होती है तो इससे एरटेल के पास पबजी मोबाइल को वितरण अधिकार मिल जाएगा। हालांकि, रिपोर्ट के अनुसार यह बातचीत अभी शुरूआती दौर में है। दूसरी ओर गेमिंग प्लेटफॉर्म भारत में एक अपनी टीम को बढ़ाने में भी व्यस्त है। कंपनी 4 से 6 साल के अनुभव वाले उम्मीदवारों का इंटरव्यू ले रही है। इससे पहले PUBG Mobile के साथ पार्टनरशिप से जुड़ी खबर The Hindu BusinessLine रिपोर्ट के हवाले से सामने आई थी।
कुछ समय पहले सामने आई रिपोर्ट में बताया गया था कि दोनों कंपनियों में बात चल रही है और Jio के साथ मिलकर PUBG भारत में गेम वापस लाने की कोशिश में है। कहा जा रहा है कि PUBG के कई लॉन्ग-टर्म प्लान्स भारत को लेकर हैं, ऐसे में कंपनी दमदार लोकल पार्टनर तलाश रही है। अब तक गेम के डिस्ट्रिब्यूशन के लिए PUBG ने चीन की कंपनी Tencent के साथ पार्टनरशिप की हुई थी। इसे भी पढ़ें: अब नहीं खेलना हमें PUBG, लेकिन ये 5 धांसू मोबाइल गेम्स देंगे वैसा ही मजा
गौरतलब है कि सरकार ने 2 सितंबर को जिन 118 चीनी एप्स पर बैन लगाया था उनमें पबजी मोबाइल भी शामिल था। यह सभी ऐप्स एंडरॉयड और आईओएस प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध थे। इसलिए गेम का पीसी या कंसोल वर्जन बैन नहीं हुआ है।