PUBG New State गेम आखिरकार भारत में एंड्रॉयड यूजर्स के लिए डाउनलोड के लिए उपलब्ध हो गया है। PUBG New State मोबाइल गेम को भारत में 11 नवंबर को सुबह 9.30AM पर रिलीज किया जाना था। हालांकि Krafton ने इस गेम को Google Play Store पर पहले ही उपलब्ध करवा दिया था। यह गेम अभी सिर्फ एंड्रॉयड यूजर्स के लिए उपलब्ध करवाया गया है। iOS यूजर्स को PUBG New State के लिए अभी इंतजार करना होगा। यहां हम आपको PUBG New State के Android लिंक, गेमप्ले डिटेल और अन्य जानकारियों के बारे में बता रहे हैं।
PUBG New State डाउनलोड लिंक
PUBG New State गेम को फिलहाल सिर्फ Android यूजर्स Google Play Store से अपने फोन में डाउनलोड कर सकते हैं। यानी इस गेम का मजा अभी सिर्फ एंड्रॉयड यूजर्स ही ले सकते हैं। iOS पर PUBG New State गेम कल यानी 12 नवंबर से उपलब्ध होगा। PUBG New State गेम का डाउनलोड लिंक उपलब्ध होते ही सर्वर में तकनीकि खामियों के चलते यूजर्स को डाउनलोड करने में परेशानी हो रही थी। कंपनी ने इसे ठीक कर दिया है अब यूजर्स एक बार फिर से आसानी से गेम को डाउनलोड कर सकते हैं।
PUBG New State के लिए स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स
PUBG New State गेम को फोन में इंस्टॉल करने के लिए Android यूजर्स के फोन में कम से कम 2GB RAM होनी चाहिए। इसके साथ ही यह गेम Android 6.0 या उससे ऊपर के ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले स्मार्टफोन में डाउनलोड किया जा सकता है। iOS यूजर्स के लिए सिस्टम रिक्वायरमेंट की बात करें तो iOS 13 या उससे ऊपर के iPhone या iPad में इस गेम को खेला जा सकता है। Android वर्जन ऐप का साइज 1.4GB और iOS वर्जन ऐप का साइज 1.5GB है।
PUBG New State गेमप्ले
PUBG: New State बैटल रॉयेल गेम को PUBG Studios ने तैयार किया है। इस गेम को भारत में Battlegrounds Mobile India यानी BGMI लॉन्च के कुछ ही समय बाद लॉन्च किया गया है। क्राफ्टन ने नए गेम को ग्लोबल के साथ साथ इंडियन मार्केट में भी लॉन्च किया है। PUBG New State का गेम प्ले ऑरिजनल पबजी गेम की तरह ही है। पबजी मोबाइल की तरह ही नए गेम में 100 प्लेयर तब तक आपस में अगल अगल हथियारों के साथ खेलते हैं जब तक एक टीम बची रह जाए। यह भी पढ़ें : Samsung Galaxy S21 FE स्मार्टफोन Exynos 2100 चिपसेट और Android 12 के साथ गीकबेंच पर हुआ स्पॉट
PUBG New State गेम के सेट की बात करें तो यह साल 2051 पर आधारित है। इस गेम के ग्राफिक्स और गेमप्ले में काफी ज्यादा सुधार किया गया है। इस बैटल रॉयाल गेम में नए हथियार और डायनेमिक गनप्ले, नई मशीनें और व्हीकल दिए गए हैं। यह भी पढ़ें : Motorola Edge 30 Ultra स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स लीक, Snapdragon 898 SoC, 12GB RAM और 144Hz डिस्प्ले के साथ होगा लॉन्च