साल 2019 स्मार्टफोंस के लिए काफी बदलाव भरा रहा है। पिछले साल जहां 4G नेटवर्क और 4G एलटीई सपोर्ट करने वाले स्मार्टफोंस ने बाजार में एंट्री ली थी वहीं इस साल यह फीचर सस्ते स्मार्टफोंस में भी आ गया है। सस्ते 4G फोन के साथ ही इस साल 5G सपोर्ट वाले स्मार्टफोंस ने भी दस्तक दी है। हालांकि ये 5G स्मार्टफोन फ्लैगशिप सेग्मेंट में ही आए हैं जिनकी कीमत ज्यादा है। लेकिन अब जल्द ही 5G सपोर्ट वाले सस्ते स्मार्टफोंस भी बाजार में बिकने वाले हैं।
Qualcomm यानि मोबाइल चिपसेट बनाने वाली दिग्गज़ टेक कंपनी ने कल अंर्तराष्ट्रीय मंच पर अपने नए चिपसेट को पेश कर दिया है। कंपनी की ओर से Snapdragon 700 सीरीज़ का एक नया चिपसेट ऑफिशियल किया गया है जो 5G baseband सपोर्ट करता है। यह नए चिपसेट की घोषणा के साथ ही क्वालकॉम ने आधिकारिक तौर पर बताया है कि कंपनी कम रेंज वाले चिपसेट लाने वाली है जो 5G सपोर्टेड होंगे।
5G कनेक्टिविटी और सपोर्ट से लैस ये चिपसेट क्वालकॉम की Snapdragon 700 और Snapdragon 600 सीरीज़ में शामिल रहेंगे। गौरतलब है कि फिलहाल क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 800 सीरीज़ का स्नैपड्रैगन 855+ चिपसेट 5G सपोर्ट करता है जो हाईएंड डिवाईसेज़ में मौजूद है। लेकिन स्नैपड्रैगन 700 और 600 सीरीज़ में आने वाले 5G सपोर्टेड चिपसेट मीड रेंज डिवाईसेज़ के लिए बने होंगे और इस 5G चिपसेट से लैस स्मार्टफोन भी कम कीमत पर लॉन्च किए जाएंगे।
12 ब्रांड लाएंगे सस्ते 5G फोन
जाहिर सी बात है अगर कम कीमत पर 5G फोन बनेंगे तो अधिक से अधिक यूजर इस लेटेस्ट तकनीक का यूज़ करना चाहेंगे। ऐसे में स्मार्टफोन ब्रांड्स और कंपनियां भी पीछे नहीं हटने वाली है। रिपोर्ट में सामने आया है कि 12 स्मार्टफोन ब्रांड्स ने 5G सपोर्ट वाले Snapdragon 700 और 600 सीरीज़ के चिपसेट के लिए क्वालकॉम से साझेदारी की है। इन कंपनियों में Oppo, Realme, Redmi, Vivo, Motorola, HMD Global और LG Electronics शामिल है। ये ब्रांड्स साल 2020 की शुरूआत से ही आने सस्ते 5G स्मार्टफोन बाजार में उतार सकते हैं।
5G के साथ ये फीचर्स भी होंगे खास
क्वालकॉम ने हालांकि अभी 5G तकनीक से लैस होने वाले Snapdragon 700 और Snapdragon 600 सीरीज़ के चिपसेट के नाम का खुलासा नहीं किया है और न ही विस्तृत रूप से इस तकनीक की बारीकियां बताई है। लेकिन क्वालकॉम का कहना है कि ये आगामी चिपसेट 5G फंक्शन से लैस system-on-chip इंटिग्रेटेड चिपसेट होंगे जो लगभग सभी मेजर रिज़न और मेजर फ्रिक्वेंसी पर काम करने में सक्षम होंगे। कंपनी के अनुसार Snapdragon 700 सीरीज़ के 5G चिपसेट 7नैनोमीटर तकनीक पर प्रोसेस करेंगे तथा नेक्स्ट जेनरेशन एआई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इंजन के साथ काम करेंगे। क्वालकॉम का कहना है कि ये स्नैपड्रैगन चिपसेट ऐलिट गेमिंग फीचर्स से लैस होंगे।
यह भी पढ़ें : डुअल स्क्रीन के साथ आया LG G8X ThinQ, 32-मेगापिक्सल का है सेल्फी कैमरा
लगे हाथ आपको बता दें कि पिछले दिनों बर्लिन में आयोजित हुए IFA 2019 ईवेंट के दौरान Samsung ने भी अपना 5G चिपसेट लॉन्च किया है जो Exynos 980 नाम के साथ बाजार में आएगा। इसके साथ ही Huawei ने भी अपना 5G सपोर्ट वाला सबसे पावरफुल चिपसेट Kirin 990 भी अंर्तराष्ट्रीय बाजार में पेश कर दिया है।