देसी कंपनी Raft Motors ने किया कमाल, लॉन्च किया सिंगल चार्ज में सबसे ज्यादा चलने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर

प्रतीकात्मक तस्वीर

देसी कंपनी Raft Motors ने मार्केट में इलेक्ट्रिक स्कूटर INDUS NX को लॉन्च कर नया रिकॉर्ड बना लिया है। यह दुनिया का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो सिंगल चार्ज में सबसे ज़्यादा दूरी तय करता है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में 480 किलोमीटर से ज़्यादा रेंज ऑफ़र करता है। इसके साथ ही इस स्कूटर पर कंपनी 1 लाख किलोमीटर की वारंटी ऑफर करता है जो डुअल बैटरी ऑप्शन और 10 Amps Fast चार्जिंग के साथ पेश किया गया है। Raft के लेटेस्ट Indus NX स्कूटर में नेक्स्ट जेनेरेशन फीचर जैसे रिवर्स गियर, थेप्ट अलार्म, की-लैस स्टार्ट, रिमोट लॉकिंग, स्टायलिश डिस्क ब्रेक, चाइल्ड सेफ पार्किंग जैसे फीचर दिए गए हैं। यहां हम आपको Raft Motors के लेटेस्ट पेशकश INDUS NX इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

Raft INDUS NX की कीमत

Raft Motors ने इलेक्ट्रिक स्कूटर INDUS NX को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया है। पहला वेरिएंट पोर्टेबल 48V65Ah Lithium-Ion बैटरी के साथ पेश किया है, जो सिंगल चार्ज में 156 किलोमीटर की रेंज ऑफर करता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की मुंबई में एक्स शो रूम कीमत 1,18,500 रुपये है।

दूसरा वेरिएंट नॉन-रिमूएबल 48V135Ah Battery के साथ पेश किया गया है, जो सिंगल चार्ज में 324 किलोमीटर तक की रेंज ऑफर करता है। इस वेरिएंट की मुंबई में एक्स शोरूम कीमत 1,91,976 रुपये है। वहीं इस स्कूटर का टॉप वेरिएंट डुअल-बैटरी ऑप्शन के साथ आता है जिसकी कैपेसिटी 9.6KWH है, जो सिंगल चार्ज में 480+KMS तक की रेंज ऑफर करता है। इस स्कूटर की एक्स शो-रूम कीमत 2,57,431 रुपये है। यह भी पढ़ें : WhatsApp Pay से पेमेंट करने पर मिलेगा कैशबैक, जानें क्या है कंपनी की प्लानिंग

Raft INDUS NX फीचर्स

  • रिवर्स गियर
  • थेप्ट अलार्म
  • की-लैस स्टार्ट
  • रिमोट लॉक
  • स्टायलिश डिस्क ब्रेक
  • चाइल्ड सेफ पार्किंग

Raft Motors के भारत में क़रीब 550 शहरों में डीलरशिप है। कंपनी का कहना है कि वह 2022 मार्च तक भारत के हर शहर में अपने शोरूम शुरू करेगा। इसके साथ ही कंपनी 2023 मार्च तक हर देश में अपनी उपस्थिति बनाएगी। राफ्ट मोटर्स ने देश भर में डीलरशिप के लिए आवेदन भी माँगे हैं। इसके साथ ही कंपनी ने कुछ दिनों पहले फ़ोर्ड के कर्मचारियों और डीलरों को मौक़ा देने की पेशकश भी की थी। Raft इलेक्ट्रिक व्हीकल के साथ-साथ कंज्यूमर प्रोडक्ट भी बनाती है। कंपनी एंड्रॉयड स्मार्ट टीवी, हाई-फाई काराओकी साउंड सिस्टम जैसे प्रोडक्ट भी लॉन्च कर चुकी है। यह भी पढ़ें : Realme अगले साल 125W UltraDart Flash Charge के साथ लॉन्च करेगा स्मार्टफ़ोन, मात्र 20 मिनट में फ़ुल होगी बैटरी

लेटेस्ट वीडियो : 25 हज़ार रुपये के बजट में टॉप स्मार्टफोन

LEAVE A REPLY