रेलवे कन्फर्म टिकट चेक कैसे करें, जानें सभी आसान तरीके

Train Reservation कई दिनों पहले हो तो जाती है, लेकिन मन में एक डर बना रहता है कि अगर टिकट कंफर्म नहीं हुई तो क्या होगा। Train Ticket Confirmation की इस टेंशन को खत्म करने का तरीका हम आपको बताने जा रहे हैं।

Highlights
  • Train Ticket Confirmation पता करने के कई तरीके हैं।
  • फोन कॉल और एसएमएस के जरिये भी वेटिंग और कंफर्म सीट जान सकते हैं।
  • वेबसाइट और ऐप के जरिये भी Train Reservation Confirmation पता लगती है।

वैसे तो यात्रा के कई साधन हैं लेकिन रेलवे यात्रा को देश में सबसे सस्ता और आरामदायक माना जाता है। यही वजह है कि ज्यादातर लोग रेल से सफर करना पसंद करते हैं। आपको यह जानकर हैरानी भी होगी कि भारत में हर रोज लगभग 2 करोड़ 30 लाख से ज्यादा लोग रेल से सफर करते हैं। हालांकि ट्रेन में सफर करना अच्छा तो लगता है लेकिन यहां टिकट के लिए अक्सर मारा मारी रहती है और अक्सर टिकट वेटिंग में मिलती है। ऐसे में सफर से पहले आप यह जानना चाहते हैं कि आपका वेटिंग का Ticket Confirmation हुआ या नहीं। ऐसे में आगे हमने रेलवे कन्फर्म टिकट चेक करने का आसान तरीका बताया है। जहां आप घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप से इसे पता कर सकते हैं।

PNR से चेक करें कन्फर्म ट्रेन टिकट

PNR का मतलब है Passenger Name Record, यानी यात्री के नाम का रिकॉर्ड। यह एक 10 डिजीट नंबर होता है जो टिकट बुक करने वाले हर व्यक्ति को दिया जाता है। इसी पीएनआर के जरिये कोई भी यात्री पता कर सकता है कि उसकी ट्रेन टिकट कंफर्म हो गई है या फिर अभी वेटिंग में चल रही है। झई नंबर के जरिए ट्रेन रिज़र्वेशन की स्थिति जांच करने के कई तरीके हैं जिनके बारे में आप आगे पढ़ेंगे। भारतीय रेल (Indian Railways) पोर्टल के जरिये पीएनआर को चेक किया जा सकता है। इसके साथ ही फोन कॉल या एसएमएस के जरिये भी पीएनआर स्थिति जांच की जा सकती है।

How to Check Railway Confirm Ticket

आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर कैसे चेक करें कन्फर्म ट्रेन टिकट ?

  • सबसे पहले https://www.irctc.co.in/ को ओपन करें।
  • वेबसाइट में सबसे पहले अपनी आईआरसीटीसी अकाउंट को लॉगइन करें।
  • अकाउंट लॉगइन करने के बाद बुक्ड टिकट हिस्ट्री में जाएं, यहां पुरानी ट्रेवल हिस्ट्री आ जाएगी।
  • जिस ट्रेवल टिकट की कंफर्मेशन चेक करनी है उसपर क्लिक करें।
  • यहां आपको ‘Get PNR’ या ‘पीएनएआर प्राप्त करें’ का विकल्प मिलेगा, इसपर क्लिक करें।
  • इस बटन पर टच करते ही आपके पीएनआर की करंट स्थिति पॉपअप के जरिये सामने आ जाएगी।

how to book train tatkal ticket confirmed reservation

भारतीय रेलवे की ऐप पर कैसे चेक करें कन्फर्म ट्रेन टिकट ?

  • सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में IRCTC Rail Connect App को डाउनलोड और इंस्टॉल करें।
  • इस ऐप्लीकेशन को ओपन करें तथा होम पेज पर ही दिए गए Train ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • टैप करने के बाद PNR Enquiry का ऑप्शन सामने आएगा, इसपर टैप करें।
  • यहां टिकट बुक करने के दौरान प्राप्त हुए 10 अंको वाले पीएनआर कोड को डालकर सबमिट करें।
  • Search ऑप्शन को दबाते ही आपकी टिकट डिटेल खुलकर सामने आ जाएगी और आप कन्फर्मेशन स्टेट्स चेक कर सकेंगे।

how-to-book-train-tatkal-ticket-confirmed-reservation

Call के जरिये कैसे चेक करें कन्फर्म ट्रेन टिकट ?

भारतीय रेल द्वारा सुविधा दी गई है कि कोई भी यात्री फोन कॉल करके भी अपनी टिकट कन्फर्मेशन की स्थिति जान सकता है। इसके लिए टोल फ्री नंबर 139 उपलब्ध है। इस नंबर पर फोन मिलाना होगा और आईवीआर द्वारा बताए गए स्टेप्स फॉलो करने होंगे।

यह भी पढ़ें: कैसे बुक करें Confirm Train Ticket? मोबाइल पर ही हो जाएगा सारा काम, जानें ट्रिक

SMS के जरिये कैसे चेक करें कन्फर्म ट्रेन टिकट ?

फोन कॉल की ही तरह इंडियन रेलवे द्वारा एसएमएस के जरिये पीएनआर स्थिति चेक करने की सुविधा दी गई है। इसके लिए चार नंबर दिए गए हैं जो 5888, 139, 5676747 और 57886 है। इनमें से किसी भी एक नंबर पर “PNR (पीएनआर नंबर)” लिखकर भेजना है। सुविधा के लिए बता देें इस मैसेज में ‘PNR’, फिर एक स्पेस और फिर अपना पीएनआर नंबर लिखना है।

How to Check Railway Confirm Ticket

रेलवे की वेबसाइट से करें कन्फर्म टिकट चेक

उपर दिए गए सभी तरीकों से आसान है रेलवे की वेबसाइट से टिकट कन्फर्मेशन को चेक करना। इसके लिए आपको

  • सबसे पहले इंडियन रेलवे डॉट जीओवी डॉट इन पर जाना है। या फिर आप अपने फोन के ब्राउजर में पीएनआर स्टेटस लिखकर सर्च कर सकते हैं। इसमें आपको रेलवे डॉट जीओवी डॉट इन का वेबसाइट दिखाई देगा। उसी पर क्लिक करना है। आप चाहें तो यहां से क्लिक कर भी आप सीधे वेबसाइट पर जा सकते हैं।
  • यहां आपको सबसे पहले पीएनआर नंबर डालने का ऑप्शन मिलेगा आपको इसमें अपने टिकट में दिए गए दस अंको वाला पीएनआर नंबर डालना है।
  • PNR नंबर डालकर सबमिट करते ही कैप्चा का ऑप्शन मिलेगा। उसे डालकर जैसे ही आके करेंगे आपके टिकट का स्टेटस आपके सामने स्क्रीन पर होगा।

इंडियन रेलवे के कुछ रोचक फैक्ट्स

आपको बता दूं कि इंडियन रेलवे विश्व की प्रमुख रेल सर्विस में से एक मानी जाती है। भारत में रेलवे ट्रैक की लंबाई लगभग 1,15,000 किलोमीटर की है जबकि इस पर 12,617 से ज्यादा ट्रेने दौड़ती हैं। इतना ही नहीं रेलवे द्वारा रोजाना लगभग 2 करोड़ 30 लाख यात्रियों को अपने गन्तव्य तक पहुंचाया जाता है जहां यह 7,421 स्टेशनों को कनेक्ट करती है।

नोट: यहां हमने भारत सरकार तथा इंडियन रेलवे द्वारा जारी की गई ऑफिशियल सेवाओं का ही जिक्र किया है। इनके अलावा कई अन्य ट्रेवल वेबसाइट्स तथा पोर्टल भी अपने प्लेटफॉर्म पर कन्फर्म ट्रेन टिकट का स्टेट्स जानने की सुविधा दे रहे हैं। railyatri, checkpnrstatusirctc, trainspnrstatus, confirmtkt और MakeMyTrip जैसी वेबसाइट्स इनमें शामिल है।

LEAVE A REPLY