राजस्थान सरकार राज्य में रहने वाली महिलाओं के लिए बड़ी सौगात लेकर आई है। दरअसल, राज्य की अशोक गहलोत सरकार ने महिलाओं को फ्री में स्मार्टफोन देने की डेट का ऐलान कर दिया है। Rajasthan की महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश ने जानकारी दे दी है कि इसी साल दिसंबर के महीने में महिलाओं को फ्री मोबाइल फोन देने की मुहिम शुरू कर दी जाएगी। यानी अगले माह से फ्री में मोबाइल मिलने लगेगें। फ्री फोन के अलावा इसमें तीन साल के लिए फ्री कॉल और मैसेज की भी सुविधा दी जाएगी। आइए आगे जानते हैं कि इस फ्री फोन को पाने के लिए क्या करना होगा और यह कहां मिलेंगे।
1.32 करोड़ फोन दिए जाएंगे
‘मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना’ के तहत राज्य की 1.32 कोरड़ महिलाओं को ये फोन मिलेंगे। इतना ही नहीं सरकार के अनुसार फोन में 3 साल तक फ्री इंटरनेट, कॉल और मैसेज का लाभ मिलेगा। वहीं, बताया जा रहा है कि तीन साल तक हर महीने 5 जीबी डाटा, लोकल और एसटीडी कॉल मैसेज के साथ सिम कार्ड भी फ्री दिया जाएगा।
इस योजना को लेकर मंत्री ममता भूपेश का कहना है कि इससे महिलाएं सशक्त होंगी। साथ ही, यह जानकारी भी मिल रही है कि फोन की कीमत लगभग 9500 रुपये होगी। गौरतलब है कि राजस्थान सरकार ‘फ्री मोबाइल योजना 2022’ के तहत चिरंजीवी परिवारों की महिला मुखिया को मोबाइल फोन वितरित करेगी। इसे भी पढ़ें: अब नहीं छिपेगी किसी की पहचान, कॉल करने वाले का डायरेक्ट आ जाएगा नाम! सरकार कर रही बड़ी तैयारी
Rajasthan | State govt will give smartphones to women in the state, they’ll be technically empowered. It’ll be implemented in December. Smartphones will have info regarding various government schemes which will help the state in progressing further: State minister Mamta Bhupesh pic.twitter.com/nb3Rrw4akb
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) November 1, 2022
यहां मिलेंगे फ्री फोन
आपको याद दिला दें कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अइस साल अपने बजट भाषण में इस बात की घोषणा की थी। मुफ्त मोबाइल योजना 15 दिसंबर 2022 से शुरू होनी है। मीडिया रिपोर्ट्स में सामने आई जानकारी के अनुसार, हर ग्राम पंचायत में कैंप लगाकर 15 दिसंबर 2022 के बाद फोन वितरित किए जाएंगे। इसके अलावा शहरों में वार्डवार भी कैंप लगाए जाएंगे। यानी फ्री का फोन लेने के लिए आपको कहीं जाकर धक्के नहीं खाने होंगे। इसे भी पढ़ें: एम्स दिल्ली का सर्वर छठे दिन भी डाउन, हैकर्स ने मांगी 200 करोड़ की फिरौती! कहा, सरकार करे क्रिप्टोकरंसी में पेमेंट
पढ़ाई में काम आएगा मोबाइल
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का कहना है कि के जरिए फोन गरीब परिवार के बच्चे भी ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई कर सकें। दरअसल, कोरोना काल में गरीब बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई करने में परेशानी हुई इसलिए सरकार चाहती है कि यह कमी दूर हो। हालांकि, फ्री फोन किस कंपनी के होंगे अभी इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन, बताया जा रहा है कि तीन कंपनियों को टेंडर जारी किए गए हैं और बजट करीब 12 हजार करोड़ रुपये का आया है।