‘आश्रम 3’ जैसी जबरदस्त थ्रिलर-ड्रामा वेब सीरीज को रिलीज करने के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म MX Player पर एक और शानदार वेब सीरीज आने वाली है, जिसका नाम Miya Biwi Aur Murder है। इस सीरीज में एक बार फिर छोटे पर्दे से बड़े पर्दे तक का सफर करने वाले राजीव खंडेलवाल दिखाई देंगे। सीरीज में राजीव के साथ मंजरी फड़नीस भी हैं। OTT प्लेटफॉर्म एमएक्स प्लेयर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर Miya Biwi Aur Murder Traler के साथ ही रिलीज डेट का ऐलान भी कर दिया है। आइए आगे आपको इस Upcoming Web Series की स्ट्रीमिंग डेट और काहनी के बारे में जानकारी देते हैं।
यहां देखें Miya Biwi Aur Murder का ट्रेलर
प्रिया के किरदार में मंजरी फड़नीस हैं और जयेश के रोल में राजीव खंडेलवाल हैं। Miya Biwi Aur Murder के ट्रेलर से साफ है कि प्रिया और राजेश की जिंदगी में कई मुश्किलें हैं, जिनमें से उनके घर में पड़ी एक लाश भी है। है। ट्रेलर को देखकर ऐसा लग रहा है कि कहानी में धोखेबाज चोर, गैंगस्टर्स, ब्लैकमेल करने वाले पुलिस अधिकारी और कामवाली बाई भी है। कुल मिलाकर दो मिनट के इस ट्रेलर में मर्डर सस्पेंस से लेकर डार्क कॉमेडी दिख रही है। इसे भी पढ़ें: Jaadugar Trailer हुआ आउट, अनोखे अंदाज में कबूतर उड़ाते दिखे पंचायत के सचिव जी
इस दिन रिलीज होगी ये सीरीज
सुनील मनचंदा के डायरेक्शन में बनी इस सीरीज में रूषद राणा, अस्मिता बक्शी और प्रसाद खांडेकर भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। यह सीरीज 1 जुलाई 2022 से एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम की जाएगी।
Miya Biwi Aur Murder की कहानी
प्रिया के किरदार में मंजरी फड़नीस हैं और जयेश के रोल में राजीव खंडेलवाल हैं और दोनों मियां और बीवी हैं। सात साल से एक नाकाम शादी में दोनों स्ट्रगल कर रहे हैं। लेकिन तभी एक रात एक मर्डर से उनकी जिंदगी बदल जाती है। इसे भी पढ़ें: राजस्थान के लाल ने OTT पर किया कमाल, यकीन नहीं तो देखें उनकी ये फिल्में और सीरीज
ट्रेलर से मजेदार लग रही है सीरीज
ट्रेलर को देखकर लग रहा है कि सीरीज में एक्टर राजीव खंडेलवाल एक बार फिर अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाने वाले हैं। छोटे से ट्रेलर में उनके दिए गए एक्सप्रेशन देखने लायक हैं। अगर साफ शब्दों में कहें तो ट्रेलर में राजीव अपनी एक्टिंग में जम रहे हैं। उनके साथ लीड रोल में एक्ट्रेस मंजरी फड़नीस भी शानदार लग रही हैं। जैसा कि हमने बताया इस सीरीज को डायरेक्टर सुनील मनचंदा ने बनाया है और ये 1 जुलाई को रिलीज होगी।