9 जनवरी को लॉन्च हो रहा सस्ता Realme 10 4G, यहां होगी सेल

Highlights
  • Realme 10 4G को इंडिया में 9 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा।
  • लॉन्च होने के बाद डिवाइस की सेल फ्लिपकार्ट के माध्यम से होगी।
  • Realme 10 4G में MediaTek Helio G99 processor होगा।

Realme ने आखिरकार अपने सस्ते फोन Realme 10 4G smartphone की लॉन्च डेट का खुलासा कर दिया है। कंपनी अगले हफ्ते 9 जनवरी को रियलमी 10 4जी को टेक मार्केट में पेश करेगी। वहीं, इसकी सेल ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट के माध्यम से की जाएगी। इसके अलावा अगर फोन की खासियत की बात करें तो इसमें MediaTek Helio G99 processor, 5,000mAh battery, 90Hz Super AMOLED display और 50MP camera होगा। आइए आगे आपको इस फोन में मिलने वाली स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की जानकारी देते हैं।

Show Full Article

Realme 10 4G India launch date

जैसा कि ऊपर की तस्वीरों में देखा जा सकता है कि Realme 10 4G भारत में 9 जनवरी, 2023 को दोपहर 12:30 बजे लॉन्च होगा और यह फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए आएगा। दरअसल, फ्लिपकार्ट ऐप पर डिवाइस के लिए लैंडिंग पेज प्रोसेसर, डिस्प्ले और डिवाइस के डिजाइन सहित इसकी प्रमुख स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी सामने आ गई है। इसे भी पढ़ें: Realme कर रही अपने फैंस को तोहफा देने की तैयारी, ला रही है नया और सस्ता Realme C33 मॉडल

Realme 10 4G specifications

Realme 10 4G में 90Hz refresh rate के साथ 6.4-inch FHD+ Super AMOLED डिसप्ले दिया जाएगा। इसके अलावा Realme 10 4G को पावर देने के लिए MediaTek Helio G99 processor केसाथ 8GB LPDDR4X RAM और 256GB UFS2.2 तक की स्टोरेज होगी।

8gb ram phone realme 10s price specifications features in hindi

इसके अलावा Realme 10 4G रियलमी यूआई 3.0 स्किन बेस्ड Android 12 पर कार्य करेगा। वहीं, फोटोग्राफी के लिए डिवाइस में 50MP का मेन कैमरा, 2MP B&W कैमरा, और 16MP का सेल्फी कैमरा होगा। इतना ही नहीं डिवाइस में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैन दिया जाएगा। आखिर में अगर बात करें बैटरी की तो कंपनी इस हैंडसेट में 33W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh battery होगी। इसे भी पढ़ें: आ रहा है रियलमी का एक और सस्ता स्मार्टफोन, Realme C55 जल्द होगा इंडिया में लॉन्च

Realme 10 4G इंडिया प्राइस

आपको बता दें कि ग्लोबल मार्केट में Realme 10 4G फोन पहले से ही लॉन्च हो चुका है। इंडिया से बाहर की मार्केट में यह फोन 6 जीबी रैम पर भी सेल के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है लेकिन हमें मिली जानकारी के अनुसार यह मॉडल इंडिया में नहीं आएगा। वहीं अब कीमत की बात करें तो ग्लोबल मार्केट में रियलमी 10 4जी प्राइस 18 हजार के बजट से शुरू होता है। ऐसे में उम्मीद कर सकते हैं कि Realme 10 4G इंडिया में 16,000 रुपये तक की रेंज में लॉन्च हो सकता है।

Key Specs

realme 10
MediaTek Helio G99 | 4 GBProcessor
6.4 inches (16.26 cm) Display
50 MP + 2 MPRear camera
16 MPSelfie camera
5000 mAh Battery
See Full Specs
realme 10 Price
Rs. 13,999
Go To Store
Rs. 13,999
Go To Store
Rs. 14,498
Go To Store
See All Prices

Best Competitors

See All Competitors

LEAVE A REPLY