कम कीमत वाले सस्ते स्मार्टफोंस की जरूरत होती है तो भारतीय मोबाइल यूजर Realme और Redmi जैसे ब्रांड्स पर अधिक भरोसा दिखाते हैं। ये चीनी ब्रांड बजट सेग्मेंट में कई शानदार फोन ला चुके हैं और इसी काम ने इनका इंडियन उपभोक्ता आधार बढ़ाया है। लेकिन अब नए फोन लॉन्चेंज़ के साथ कंपनी की यह छवि थोड़ी फीकी होती दिख रही है। कम से कम आज भारत में लॉन्च हुए Realme 10 4G फोन के साथ तो ऐसा ही हुआ है। एक ओर जहां नया साल 2023 आने पर लोग नई तकनीक व इनोवेशन को देखना चाह रहे हैं वहीं दूसरी ओर रियलमी ने 6 महीने पुराने प्रोसेसर पर अपना स्मार्टफोन लॉन्च कर अपने फैंस को निराश किया है।
6 महीने पुराना प्रोसेसर!
Realme 10 4G आज इंडिया में लॉन्च हो गया है। यह मोबाइल फोन 13,999 रुपये और 16,999 रुपये वाले दो मैमोरी वेरिएंट्स में आया है। यूं तो यह एक ऐवरेज स्मार्टफोन है जिसमें इस बजट के हिसाब से सबकुछ मिल जाता है। लेकिन जिस चीज ने लोगों को निराश किया है, वह है फोन का प्रोसेसर। रियलमी 10 4जी MediaTek Helio G99 SoC पर लॉन्च हुआ है और दिक्कत की बात यही है कि इस चिपसेट वाले फोन 6 महीने पहले ही इंडियन मार्केट में उपलब्ध हो चुके हैं।
अगस्त 2022 में लॉन्च हुआ था इंडिया का पहला हीलियो जी99 फोन
नया साल 2023 शुरू होने के बाद से ही मोबाइल यूजर आस लगाए बैठे हैं कि इस नई तकनीक से लैस अपग्रेडेड स्मार्टफोन मार्केट में आएंगे। रियलमी फैंस भी कुछ ऐसी ही उम्मीदें लिए बैठे हैं। आज कंपनी ने नया स्मार्टफोन Realme 10 4G लॉन्च कर तो दिया है लेकिन इसमें मीडियाटेक हीलियो जी99 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। ऐसा नहीं है कि इस प्रोसेसर में कोई खामी है, या फिर यह स्लो है।
जो बात मोबाइल यूजर्स को खल रही है, वह है इसका पुराना होना। पिछले साल अगस्त 2022 में ही MediaTek Helio G99 चिपसेट वाला मोबाइल फोन भारतीय बाजार में आ गया था। यह Infinix Note 12 Pro स्मार्टफोन था। इसके बाद भी कई फोन इसी चिपसेट पर लॉन्च हो चुके हैं। ऐसे में रियलमी 10 में भी पुराने मीडियाटेक चिपसेट का इस्तेमाल निराशाजनक है। यह भी पढ़ें: 18 जनवरी को इंडिया में लॉन्च होगा सस्ते वाला Samsung Galaxy A23 5G, Redmi-Realme को मिलेगी चुनौती!
Realme 10 4G की कीमत भी है ज्यादा
जैसा कि हमने उपर ही बताया रियलमी 10 4जी इंडिया में 13,999 रुपये की शुरूआती कीमत पर लॉन्च हुआ है। यह फोन के 4जीबी रैम + 64जीबी स्टोरेज वेरिएंट का प्राइस है। वहीं Realme 10 4G 8GB RAM + 128GB Storage वेरिएंट 16,999 रुपये में लॉन्च हुआ है। अगर इस फोन की तुलना इंडिया के पहले हीलियो जी99 चिपसेट वाले फोन इनफिनिक्स नोट 12 प्रो से करें तो 8GB RAM + 256GB Storage के साथ यह इस वक्त 14,999 रुपये में ही खरीदा जा सकता है। यानी रियलमी से 2,000 रुपये कम।
Realme 10 4G की स्पेसिफिकेशन्स
- 6.5″ FHD+ AMOLED 90Hz डिस्प्ले
- 8GB RAM + 128GB Storage
- MediaTek Helio G99 चिपसेट
- 50MP Dual Rear 16MP Selfie कैमरा
- 33W 5,000mAh Battery
रियलमी 10 4जी फोन 6.5 इंच की फुलएचडी+ पंच-होल डिस्प्ले पर लॉन्च हुआ है। यह स्क्रीन एमोलेड पैनल पर बनी है तथा 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। 8जीबी तक की रैम के साथ यह फोन मीडियाटेक हीलियो जी99 चिपसेट पर काम करता है। वहीं पावर बैकअप के लिए इसमें 33वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 5,000एमएएच बैटरी दी गई है।
फोटोग्राफी इस फोन के बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा सेंसर के साथ 2 मेगापिक्सल का ब्लैक एंड व्हाईड पोर्टरेट लेंस दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह स्मार्टफोन 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। जानकारी के लिए बता दें कि Infinix Note 12 Pro की स्पेसिफिकेशन्स भी तकरीबन ऐसी ही है लेकिन यह फोन 108MP Samsung ISOCELL रियर कैमरा सपोर्ट करता है।