Realme 10 Series टेक मार्केट में एंट्री ले चुकी है तथा कंपनी ने चार नए स्मार्टफोन Realme 10 4G, Realme 10 5G, Realme 10 Pro और Realme 10 Pro+ 5G बाजार में उतार दिए हैं। ये चारों रियलमी मोबाइल अभी भारत में अनाउंस नहीं हुए है लेकिन उम्मी है कि जल्द ही रियलमी 10, रियलमी 10 प्रो और रियलमी 10 प्रो प्लस इंडिया में लॉन्च हो जाएगा। इस सीरीज़ के सबसे छोटे मॉडल यानी रियलमी 10 4जी के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स की डिटेल्स आगे शेयर की गई है। यह रियलमी स्मार्टफोन 90Hz Super AMOLED Display, 8GB+8GB RAM और MediaTek Helio G99 चिपसेट की ताकत से लैस है।
Realme 10 Specifications
रियलमी 10 स्मार्टफोन 2400 × 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.5 इंच की फुलएचडी+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले पर लॉन्च हुआ। पंच-होल स्टाईल वाला यह फोन स्क्रीन आईपीएस एलसीडी पैनल पर बनी है जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट तथा 360हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट पर काम करती। स्क्रीन के तीन किनारे जहां बेजल लेस हैं वहीं नीचे की ओर हल्का चिन पार्ट दिया गया है। रियलमी 10 डिस्प्ले 1000निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट करता है तथा इसे कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्ट किया गया है।
रियलमी 10 स्मार्टफोन लेटेस्ट एंड्रॉयड ओएस पर लॉन्च हुआ है जो रियलमी वन यूआई के साथ मिलकर करता है। प्रोसेसिंग के लिए इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक हीलियो जी99 चिपसेट दिया गया है। यह रियमली मोबाइल 8 जीबी डायनामिक रैम सपोर्ट करता है जिसके चलते realme 10 को 16 जीबी रैम पावर प्राप्त होती है। यह स्मार्टफोन LPDDR4x RAM और UFS 2.2 Storage तकनीक पर काम करता है।
फोटोग्राफी के लिए रियलमी 10 स्मार्टफोन डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश लाईट के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जो 2 मेगापिक्सल ब्लैक एंड व्हाईट सेेंसर के साथ मिलकर काम करता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए रियलमी 10 स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर बैकअप के लिए रियलमी 10 स्मार्टफोन में 5,000एमएएच बैटरी दी गई है जो 33वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ काम करती है।
Realme 10 Price
रियलमी 10 स्मार्टफोन पांच वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है। फोन के बेस वेरिएंट में 4जीबी रैम के साथ 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, दूसरा वेरिएंट 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज तथा तीसरा वेरिएंट 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज सपोर्ट करता है। रियलमी 10 के दो वेरिएंट 8 जीबी रैम के साथ आए हैं जिसमें 8जीबी रैम + 128जीबी स्टोरेज और 8जीबी रैम + 256जीबी स्टोरेज शामिल है।
realme 10 4GB RAM + 64GB Storage = $229 (तकरीबन 18,500 रुपये)
realme 10 4GB RAM + 128GB Storage = $249 (तकरीबन 20,200 रुपये)
realme 10 6GB RAM + 128GB Storage = $269 (तकरीबन 21,900 रुपये)
realme 10 8GB RAM + 128GB Storage = $279 (तकरीबन 22,700 रुपये)
realme 10 8GB RAM + 256GB Storage = $299 (तकरीबन 24,300 रुपये)