Realme 10 Pro 5G Coca-Cola Edition इंडिया में लॉन्च होने के लिए तैयार है। इस स्पेशल एडिशन फोन को इंडिया में अगले हफ्ते 10 फरवरी को दोपहर 12:30 pm पर पेश किया जाएगा। वहीं, आपको बता दें कि Realme 10 Pro 5G पहले से ही इंडियन मार्केट में मौजूद है। इसलिए माना जा रहा है कि Coca-Cola Edition में मिलने वाले फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स रियलमी 10 प्रो 5जी की तरह ही होंगे। कंपनी ने ऑफिशियल तौर पर Realme 10 Pro 5G Coca-Cola Edition की लॉन्च डेट से पर्दा उठा दिया है। दरअसल, रियलमी इंडिया की वेबसाइट पर रियलमी 10 प्रो कोका-कोला एडिशन के लॉन्च की तारीख इसके लैंडिंग पेज पर दिखाई दी है। हालांकि, इसमें डिवाइस के बारे में कोई अन्य जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन, एक ट्विटर यूजर ने फोन के रियर पैनल की झलक दिखाई है। Exclusive First look at the Coco Cola phone lauching on 10th Feb 12:30 PM @stufflistings @Sudhanshu1414 @yabhishekhd @Gadgetsdata @heyitsyogesh @TrakinTech @AmreliaRuhez pic.twitter.com/Kf0ft9v9wR — Sumit Patwa (@SumitPatwa2034) February 1, 2023 जैसा कि देखा जा सकता है कि यह फोन एक डुअल-टोन डिजाइन के साथ आएगा। कैमरा मॉड्यूल और बाईं ओर Realme लोगो के साथ एक ब्लैक पार्ट होगा। कोका-कोला ब्रांडिंग लाल कलर के साथ दाईं ओर है। यह संभावना है कि डिवाइस उन्हीं स्पेक्स के साथ आ सकता है, जो कि रियलमी 10 प्रो 5जी में थे। Realme 10 Pro 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.72-इंच IPS LCD डिसप्ले है। वहीं, फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 की पावर से लैस है। इतना ही नहीं फोन में 6GB / 8GB LPDDR4x रैम और 128GB UFS 2.2 स्टोरेज है। यह Android 13 OS और Realme UI 4.0 पर कार्य करता है और सुरक्षा के लिए इसमें साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर है। सेल्फी के लिए रियलमी 10 प्रो में फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा है। इसके बैक पैनल पर 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है।Realme 10 Pro 5G Coca-Cola Edition लॉन्च डेट
Realme 10 Pro 5G specifications
- Home
- मनोरंजन
- मनोरंजन न्यूज
- 10 फरवरी को आ रहा Coca-Cola फोन, जानें डिटेल