Realme 10 Pro 5G Coca-Cola Edition इंडिया में लॉन्च हो गया है। जैसा कि नाम से ही पता चला है यह स्मार्टफोन कोका-कोला थीम पर बना है जिसका डिजाईन भी इस कोल्ड ड्रिंक की बोतल या कैन जैसा है। इस मोबाइल फोन की स्पेसिफिकेशन्स जहां मार्केट में मौजूद रियलमी 10 प्रो 5जी फोन जैसी है, वहीं फोन की Coca-Cola थीम्स दी गई है जो फोन के बाहरी डिजाईन के साथ ही इसके वॉलपेपर व स्क्रीनसेवर में भी काम करेगी। आगे आप इस नए रियलमी मोबाइल की कीमत, फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी पढ़ सकते हैं।
Realme 10 Pro 5G Coca-Cola Edition Price
रियलमी 10 प्रो 5जी कोका कोला एडिशन भारतीय बाजार में सिंगल मैमोरी वेरिएंट में ही लाया गया है। यह मोबाइल फोन 8 जीबी रैम मैमोरी के साथ 128 जीबी स्टोरेज सपोर्ट करता है जो 20,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुआ है। Coca-Cola बोतल की ही तरह यह मोबाइल भी Red-Black कलर शेड में बना है जो कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के साथ ही शॉॅपिंग साइट्स से खरीदा जा सकता है।
Realme 10 Pro 5G Coca-Cola Edition Specifications
यह नया रियलमी फोन का कोका कोला एडिशन 2400 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.72 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले पर लॉन्च हुआ है। पंच-होल स्टाईल वाली यह स्क्रीन ओएलईडी पैनल पर बनी है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट तथा 240हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट सपोर्ट करती है। इस फोन स्क्रीन में 680निट्स ब्राइटनेस, 1400:1 कॉन्ट्रास्ट रेशियो, 16.7एम कलर और 391पीपीआई जैसे फीचर्स मिलते हैं।
Realme 10 Pro 5G Coca-Cola Edition 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बने क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 695 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर पेश किया गया है जो 2.2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर रन करता है। यह फोन को 8जीबी वचुर्अल रैम टेक्नोलॉजी से लैस किया है जिसके चलते यह मोबाइल 16जीबी रैम पर परफॉर्म करने की क्षमता रखता है।
फोटोग्राफी के लिए इस रियलमी 5जी फोन में डुअल रियर कैमरा दिया गया है। मोबाइल के बैक पैनल पर एलईडी फ्लेश से लैस एफ/1.75 अपर्चर वाला 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जो एफ/2.4 अपर्चर वाले 2 मेगापिक्सल पोर्टरेट लेंस के साथ मिलकर काम है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह फोन एफ/2.45 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर सपोर्ट करता है। पावर बैकअप के लिए इस फोन में 5,000एमएएच बैटरी दी गई है जो 33वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ काम करती है।