Realme 10 Global Launch Event कल यानी 9 नवंबर को होने जा रहा है। रियलमी 10 सीरीज़ के तहत Realme 10, Realme 10 Pro और Realme 10 Pro+ स्मार्टफोन लॉन्च किए जा सकते हैं। कल ग्लोबल लॉन्च के बाद 17 नवंबर को Realme 10 series चीन में पेश कर दी जाएगी और इसी बीच रियलमी 10, रियलमी 10 प्रो और रियलमी 10 प्रो प्लस इंडिया में लॉन्च हो सकते हैं। अगर आप भी रियलमी 10 सीरीज़ को लेकर उत्सुक हैं तो आगे हमनें सीरीज़ की स्पेसिफिकेशन्स और प्राइस डिटेल्स के साथ बताया है कि रियलमी 10 सीरीज़ लॉन्च ईवेंट कैसे देखें।
Realme 10 Series Launch Event
रियलमी 10 सीरीज़ 9 नवंबर को यानी कल ग्लोबल मंच पर डेब्यू करने जा रही है। यह ग्लोबल लॉन्च होगा जिसमें पहली बार Realme 10, Realme 10 Pro और Realme 10 Pro+ स्मार्टफोन पर से पर्दा उठेगा। Realme 10 series Global Launch Event कल 9 नवंबर की सुबह 11 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा जिसे कंपनी के आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाईव देखा जा सकेगा। नीचे दिए गए यूट्यूब लिंक पर भी रियलमी 10 सीरीज़ लॉन्च लाईव चलेगा।
Realme 10 Specifications
रियलमी 10 स्मार्टफोन 2400 × 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.5 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले पर लॉन्च किया जा सकता है जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट तथा 180हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट सपोर्ट करेगी। फोटोग्राफी के रियलमी 10 4जी फोन में डुअल रियर कैमरा देखने को मिल सकता है जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस शामिल रहेगा। वहीं फोन के फ्रंट पैनल पर 16 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर दिया जा सकता है। लीक के अनुसार Realme 10 4G 33वॉट फास्ट चार्जिंग और 5,000एमएएच बैटरी पर लॉन्च होगा।
Realme 10 फोन मीडियाटेक हीलियो जी99 चिपसेट पर लॉन्च किया जाएगा।। इस स्मार्टफोन में 8जीबी वचुर्अल रैम सपोर्ट दिए जाने का खुलासा भी कंपनी ने स्वंय अपने ट्वीटर हैंडल के जरिये कर दिया है। वहीं रियमली 10 फोन 8 जीबी रैम इंटरनल रैम सपोर्ट करेगा। यानी इस रियलमी मोबाइल में 16जीबी रैम परफॉर्मेंस मिलेगी, जिसे लेकर कंपनी का कहना है कि यह स्मार्टफोन एक साथ 18 Apps को रन कर सकता है। यह मोबाइल फोन LPDDR4x RAM और UFS 2.2 storage टेक्नोलॉजी सपोर्ट करेगा। यह भी पढ़ें: Redmi Note 12 5G प्राइस और स्पेसिफिकेशन्स, यहां देखें 13 हजार के बजट वाले शाओमी स्मार्टफोन की सभी डिटेल्स
Realme 10 Pro+ 5G Specifications
रियलमी 10 प्रो प्लस 5जी में 2412 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.7 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले देखने को मिल सकती है। फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक पैनल पर 108 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो/डेफ्थ सेंसर दिया जा सकता है तथा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है।
Realme 10 Pro+ 5G फोन मीडियाटेक डिमेनसिटी 1080 चिपसेट पर लॉन्च हो सकता है। सर्टिफिकेशन्स साइट पर यह मोबाइल तीन वेरिएंट्स में लिस्ट हुआ है जहां बेस मॉडल में 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज बताई गई है। वहीं दूसरे वेरिएंट में 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज तथा सबसे बड़े वेरिएंट में 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी मैमोरी देखने को मिल सकती है। पावर बैकअप के लिए Realme 10 Pro Plus में 67वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक वाली 5,000एमएएच की बैटरी देखने को मिल सकती है।