रियलमी कंपनी अपनी Realme 9 Series में अभी तक 7 स्मार्टफोन मॉडल जोड़ चुकी है जो अलग-अलग बजट व स्पेसिफिकेशन्स के साथ मार्केट में उपलब्ध है। अब अपनी नंबर सीरीज़ को एक कदम और आगे ले जाते हुए रियलमी बेहद जल्द Realme 10 Series लॉन्च करने वाली है। रियलमी 10 सीरीज़ अगले महीने ही यानी नवंबर में इंडिया में लॉन्च हो जाएगी और इसके तहत realme 10, realme 10 Pro तथा realme 10 Pro+ स्मार्टफोन लॉन्च किए जा सकते हैं।
Realme 10 Series Launch की जानकारी रियलमी वीपी माधव सेठ की ओर से दी गई है। कंपनी के वाइस प्रेजिडेंट ने अपने ट्वीटर हैंडल के जरिये बता दिया है कि कंपनी नवंबर महीने में ही रियलमी 10 सीरीज़ को टेक मार्केट में लॉन्च करने वाली है। सीरीज़ लॉन्च की जानकारी देने के साथ ही माधव ने यह भी साफ कर दिया है कि Realme 10 Series में Performance, Design और Display की नई तकनीक देखने को मिलेगी।
The 3 major leap-forward technologies are Performance, Design & Display 🤓 Did you get them right? And yupp, the new #realme Number Series will be launched in Nov!! Hit the 💛 if you can't wait. https://t.co/CrZLrAGPr9
— realme (@realmeglobal) October 26, 2022
realme 10 Pro plus
कंपनी की ओर से फिलहाल सीरीज़ में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोंस के नाम और उनकी स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी तो नहीं दी गई है लेकिन लीक्स की मानें तो रियलमी 10 प्रो प्लस सीरीज़ का सबसे पावरफुल स्मार्टफोन होगा तथा इस रियलमी मोबाइल को मीडियाटेक डिमेनसिटी 1080 चिपसेट पर लॉन्च किया जाएगा। वहीं realme 10 स्मार्टफोन में मीडियाटेक हीलियो जी99 चिपसेट दिए जाने की बात भी लीक में सामने आ चुकी है।
realme 10 Pro+ को लेकर कहा गया है कि यह स्मार्टफोन 67वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक सपोर्ट करेगा जिसके साथ 5,000एमएएच बैटरी दी जाएगी। वहीं रियलमी 10 में भी 5,000एमएएच बैटरी देखने को मिलेगी लेकिन यह स्मार्टफोन 33वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक सपोर्ट करेगा। रियलमी 10 प्रो प्लस में 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन के साथ ही 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा सेंसर दिए जाने की बात भी लीक में सामने आई है।
Realme 10 Series की पुख्ता लॉन्च डेट और स्पेसिफिकेशन्स के लिए अभी कंपनी की अगली घोषणाओं का इंतजार करना होगा। वहीं उम्मीद है कि इस सीरीज़ की शुरूआत 13 हजार रुपये के बजट से शुरू हो सकती है तथा सबसे बड़े मॉडल की कीमत 25 हजार के करीब देखने को मिल सकती है।