Realme 10T 5G फोन 21 मार्च को होगा थाईलैंड में लॉन्च, MediaTek Dimensity 810 प्रोसेसर पर करेगा काम

Highlights
  • Realme 10T 5G 21 मार्च को थाईलैंड में लॉन्च होगा।
  • इसमें MediaTek Dimensity 810 प्रोसेसर दिया जाएगा।
  • यह ‘रियलमी 10 सीरीज़’ का छठा फोन बनेगा।

Realme 10 Series में कंपनी बेहद जल्द एक नया स्मार्टफोन जोड़ने जा रही है जो Realme 10T 5G नाम के साथ लॉन्च होगा। यह मोबाइल फोन सबसे पहले थाईलैंड में पेश किया जाएगा जो आने वाली 21 मार्च को ऑफिशियल हो जाएगा। रियलमी थाईलैंड ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल के जरिये रियलमी 10टी 5जी लॉन्च की जानकारी दे दी है। यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 810 प्रोसेसर के साथ मार्केट में एंट्री लेगा।

Show Full Article

Realme 10T 5G 21 मार्च को थाईलैंड में लॉन्च होगा। यह फोन सबसे पहले इसी मार्केट में एंट्री ले रहा है जो बाद में अन्य देशों में उतारा जा सकता है। कंपनी की ओर से इस स्मार्टफोन की रियर फोटो शेयर कर दी गई है जिसमें ट्रिपल रियर कैमरा दिए जाने का खुलासा हुआ है। वहीं के दाएं पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर इम्बेडेड पावर बटन भी दिया गया है।

realme-phone-box

रियलमी 10टी 5जी फोन को लेकर जानकारी मिली है कि यह मोबाइल मीडियाटेक डिमेनसिटी 810 प्रोसेसर पर लॉन्च होगा। इस फोन में 256जीबी स्टोरेज दिए जाने का भी खुलासा हो गया है। रिपोर्ट के अनुसार यह स्मार्टफोन 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा सेंसर सपोर्ट करेगा। वहीं Realme 10T 5G फोन में 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाला स्क्रीन देखने को मिलेगी। यह भी पढ़ें : Realme C55 इंडिया में 21 मार्च को होगा लॉन्च, मिलेगा 64MP Camera और 16GB Dynamic RAM

रियलमी 10 सीरीज़

लगे हाथ आपको बता दें कि रियलमी कंपनी इंडियन मार्केट में अपनी ’10 सीरीज़’ के तहत अभी तक चार स्मार्टफोन लॉन्च कर चुकी है। ये मोबाइल फोन realme 10, realme 10 Pro 5G, realme 10 Pro+ 5G और realme 10 Pro 5G Coca-Cola Edition नाम के साथ सेल के लिए उपलब्ध हैं। इनके अलावा realme 10s चाइना में उतारा जा चुका है। कुल मिलाकर यह सीरीज़ कुल 5 स्मार्टफोन मॉडल से लैस है और अब Realme 10T 5G आने के बाद छठा फोन भी इसमें जुड़ जाएगा।

Best Competitors

LEAVE A REPLY