เซอร์ไพรส์ !! 📣 เตรียมพบกับ realme 10T 5G ที่มาพร้อมึวามเร็ว แรงระดับ 5G 📲 ขับเคลื่อนโดย Dimensity 810 5G Chipset และหน่วยความใหญ่สูงสุด 256GB ❤️ pic.twitter.com/dnbQTw1kR8
— realme Thailand (@realmeTH) March 14, 2023
Realme 10T 5G 21 मार्च को थाईलैंड में लॉन्च होगा। यह फोन सबसे पहले इसी मार्केट में एंट्री ले रहा है जो बाद में अन्य देशों में उतारा जा सकता है। कंपनी की ओर से इस स्मार्टफोन की रियर फोटो शेयर कर दी गई है जिसमें ट्रिपल रियर कैमरा दिए जाने का खुलासा हुआ है। वहीं के दाएं पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर इम्बेडेड पावर बटन भी दिया गया है।
रियलमी 10टी 5जी फोन को लेकर जानकारी मिली है कि यह मोबाइल मीडियाटेक डिमेनसिटी 810 प्रोसेसर पर लॉन्च होगा। इस फोन में 256जीबी स्टोरेज दिए जाने का भी खुलासा हो गया है। रिपोर्ट के अनुसार यह स्मार्टफोन 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा सेंसर सपोर्ट करेगा। वहीं Realme 10T 5G फोन में 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाला स्क्रीन देखने को मिलेगी। यह भी पढ़ें : Realme C55 इंडिया में 21 मार्च को होगा लॉन्च, मिलेगा 64MP Camera और 16GB Dynamic RAM
रियलमी 10 सीरीज़
लगे हाथ आपको बता दें कि रियलमी कंपनी इंडियन मार्केट में अपनी ’10 सीरीज़’ के तहत अभी तक चार स्मार्टफोन लॉन्च कर चुकी है। ये मोबाइल फोन realme 10, realme 10 Pro 5G, realme 10 Pro+ 5G और realme 10 Pro 5G Coca-Cola Edition नाम के साथ सेल के लिए उपलब्ध हैं। इनके अलावा realme 10s चाइना में उतारा जा चुका है। कुल मिलाकर यह सीरीज़ कुल 5 स्मार्टफोन मॉडल से लैस है और अब Realme 10T 5G आने के बाद छठा फोन भी इसमें जुड़ जाएगा।