आ रहा है कम कीमत वाला सस्ता Realme 10T 5G फोन, देखें कैसी होगी स्पेसिफिकेशन्स

Highlights
  • Realme 10T 5G में MediaTek Dimensity 810 प्रोसेसर ​दिया जा सकता है।
  • यह फोन Realme 9i 5G का रिब्रांडिड वर्ज़न हो सकता है।
  • यह मोबाइल भारतीय सर्टिफिकेशन साइट BIS समेत थाईलैंड की NBTC पर लिस्ट हो गया है।

रियलमी अपनी नंबर सीरीज़ के नए 5जी फोन पर काम कर रही है जिसे Realme 10T 5G नाम के साथ लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी ने हालांकि अभी अपने स्मार्टफोन को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है लेकिन यह मोबाइल फोन भारतीय सर्टिफिकेशन साइट BIS समेत थाईलैंड की NBTC वेबसाइट पर लिस्ट हो गया है। सर्टिफिकेशन्स ने यह साफ कर दिया है कि रियलमी 10टी 5जी बेहद जल्द मार्केट में एंट्री लेने वाला है। वहीं इससे भी बड़ी रोचक बात यह है कि Realme 10T 5G फोन Realme 9i 5G का रिब्रांडिड वर्ज़न हो सकता है।

realme-10t-5g

Realme 10T 5G को एनबीटीसी और बीआईएस सर्टिफिकेशन्स साइट पर Realme RMX3612 मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है। इस लिस्टिंग में फोन के नाम रियलमी 10टी 5जी पर से भी पर्दा उठा दिया गया है। गौरतलब है कि इसी मॉडल नंबर के साथ Realme 9i बीते साल इंडिया में लॉन्च हुआ था। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि 10टी 5जी नाम के साथ लॉन्च होने वाला स्मार्टफोन रियलमी 9आई का ही दूसरा वर्ज़न होगा।

Realme 10T 5G की स्पेसिफिकेशन्स

  • 6.6″ FHD+ Display
  • 6GB RAM + 128GB Storage
  • MediaTek Dimensity 810
  • 50 Triple Rear Camera
  • 18W 5,000mAh Battery
  • रियलमी 10टी 5जी स्मार्टफोन रियलमी 9आई का रिब्राडिड वर्ज़न बनकर मार्केट में आएगा तो इसके फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स भी एक समान ही रहेंगे। बाजार में मौजूद रियलमी 9आई 5जी की बात करें तो यह 2408 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.6 इंच की फुलएचडी+ डिसप्ले सपोर्ट करता है। फोन स्क्रीन 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट व 180हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट पर काम करती है। यह मोबाइल फोन 2.4गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाला मीडियाटेक डिमेनसिटी 810 ऑक्टाकोर प्रोेसेसर सपोर्ट करता है।

    Realme 10T 5G phone to launch as Rebadged Realme 9i 5G

    Realme 9i 5G को एंडरॉयड 12 आधारित रियलमी यूआई 3.0 पर काम करता है तथा ग्राफिक्स के लिए इसमें माली-जी57 एमसी2 जीपीयू दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए रियलमी 9आई 5जी में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है जिसमें एफ/1.8 अपर्चर वाले 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल डेफ्थ सेंसर मौजूद है। फोन के फ्रंट पैनल पर एफ/2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है।

    50 mp Camera phone realme 9i 5g launched in india know price specifications offer cheap realme mobile

    रियलमी 9आई 5जी एक डुअल सिम फोन है जो 4जी एलटीई पर भी काम करता है। 3.5एमएम जैक व अन्य बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ सिक्योरिटी के लिए यहां साईड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं पावर बैकअप के लिए यह मोबाइल फोन 18वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 5,000एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है। बता दें कि Realme 9i 5G 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये और 6GB + 128GB वेरिएंट का प्राइस 16,999 रुपये है।

    LEAVE A REPLY