ओपो के सब ब्रांड रियलमी अपने अपकमिंग स्मार्टफोन को 22 अप्रैल को लॉन्च करेगी। वहीं, रियलमी 3 प्रो के लिए कंपनी 19 अप्रैल से प्री-बुकिंग शुरू कर रही है। लॉन्च से पहले खुद कंपनी ही इस स्मार्टफोन के लिए कई टीजर्स लॉन्च कर चुकी है जिसमें फोन के अहम फीचर्स सामने आए।
कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार रियलमी 3 प्रो के लिए 19 अप्रैल से ब्लाइंड ऑर्डर्स एक्सेप्ट किए जाएंगे। आपको बता दें ब्लाइंड ऑडर्स का मतलब है कि बिना पूरी जानकारी के फोन ऑर्डर करना। यह स्मार्टफोन 22 अप्रैल को दिल्ली के एक इवेंट में लॉन्च किया जाएगा। वहीं, हाल ही में 91मोबाइल्स ने इस स्मार्टफोन के साथ Realme C2 स्मार्टफोन के लॉन्च की एक्सक्लूसिव जानकारी दी थी। इसे भी पढ़ें: लॉन्च से पहले जानें रियलमी 3 प्रो में क्या होगा खास
Time to show who’s really excited 🙂 pic.twitter.com/HpJs8FAdiq
— Madhav Sheth (@MadhavSheth1) April 16, 2019
रियलमी 3 प्रो स्पेसिफिकेशन्स
Realme 3 Pro को लेकर हाल ही सामने आए एक लीक में बताया गया है कि यह फोन भारत में तीन वेरिएंट्स में लॉन्च किया जाएगा। रियलमी 3 प्रो के सबसे छोटे वेरिएंट में 4जीबी रैम मैमोरी के साथ 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी। फोन का दूसरा वेरिएंट 4जीबी रैम के साथ 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करेगा। इसी तरह Realme 3 Pro के सबसे बड़े वेरिएंट में 6जीबी की रैम मैमोरी मौजूद रहेगी तथा यह वेरिएंट भी 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करेगा।
रिपोर्ट के मुताबिक Realme 3 Pro को क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 710 चिपसेट पर लॉन्च किया जाएगा। यह चिपसेट 10एनएम तकनीक पर बना होगा जो आक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ काम करेगा। लीक के अनुसार रियलमी 3 प्रो को डुअल रियर कैमरा सेटअप पर लॉन्च किया जाएगा। रिपोर्ट में बताया गया है कि रियलमी 3 प्रो का एक बैक कैमरा सोनी आईएमएक्स519 सेंसर से लैस होगा। इसी तरह Realme 3 Pro को लेकर बताया गया है कि इस फोन में वीओओसी 3.0 फास्ट चार्जिंग तकनीक भी दी जाएगी। इसे भी पढ़ें: एक्सक्लूसिव : रियलमी 3 प्रो के साथ रियलमी सी2 भी होगा लॉन्च
अगर बात करें Realme C2 की तो इसे वॉटरड्रॉप नॉच स्टाईल पर पेश किया जाएगा जिसे कंपनी ने ड्यूड्रॉप नॉच का नाम दिया है। यह फोन एंडरॉयड 9 पाई आधारित होगा जो कलरओएस 6.0 पर पेश किया जाएगा। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में मीडियाटेक का हेलीयो पी22 चिपसेट देखने को मिलेगा। कंपनी की ओर से इस फोन को एक से ज्यादा रैम व स्टोरेज वेरिएंट में भी लॉन्च किया जा सकता है।