रियलमी द्वारा पिछले महीने ही लॉन्च किया गया स्मार्टफोन रियलमी 3 इंडिया में खुद को हिट साबित कर चुका है। इस फोन को इंडियन यूजर्स द्वारा इतना पसंद किया गया कि सिर्फ 3 हफ्तों में ही Realme 3 की 5 लाख से ज्यादा यूनिट बिक गई। रियलमी घोषणा कर चुकी है कि वह इस स्मार्टफोन का एक और वर्ज़न लाने जा रही है जिसे रियलमी 3 प्रो नाम के साथ लॉन्च किया जाना है। कल ही कंपनी के सीईओ माधव सेठ ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल से रियलमी 3 प्रो की रियल ईमेज शेयर की थी। वहीं आज रियलमी 3 प्रो की लॉन्च डेट भी सामने आ गई है। ट्वीट के जरिये कंपनी ने खुलासा कर दिया है कि Realme 3 Pro आने वाली 22 अप्रैल को भारत में लॉन्च हो जाएगा।
रियलमी की ओर से कंपनी के आने वाले स्मार्टफोन रियलमी 3 प्रो की लॉन्च डेट की जानकारी दे दी गई है। कंपनी ने ऑफिशियली घोषणा कर दी है कि आने वाली 22 अप्रैल को कंपनी का लेटेस्ट डिवाईस Realme 3 Pro टेक मंच पर दस्तक दे देगा और भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया जाएगा। इस ट्वीट में 22 अप्रैल की लॉन्च तारीख के साथ ही यह भी बताया गया है कि रियलमी 3 प्रो का लॉन्च ईवेंट दिल्ली विश्वविद्यालय स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा जो दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। Realme 3 Pro के इस लॉन्च टीज़र में #SpeedAwakens का यूज़ भी किया गया है।
Time to fasten your seat belts as #SpeedAwakens⚡Experience the live unveiling of #realme3Pro from Delhi University at 12:30PM, 22nd Apr. Excited? RT & spread the word. pic.twitter.com/vW57xa5Li5
— realme (@realmemobiles) April 11, 2019
आपको बता दें कि कल रियलमी इंडिया सीईओ माधव सेठ जो ट्वीट किया था उसमें रियलमी 3 प्रो का फ्रंट पैनल दिखाया गया था। इस फोन में फोर्टनाइट गेम खेलते हुए सीईओ ने ट्वीट किया था कि Realme 3 Pro का प्रोसेसर शानदार गेमिंग सपोर्ट करता है और यूजर्स को बेहतरीन एक्सपीरियंस देने वाला है। इस ट्वीट में रियलमी 3 प्रो को हाल ही में भारत में लॉन्च हुए कुछ ‘प्रो’ स्मार्टफोंस की टक्कर का बताया गया था। चर्चा है कि इस ट्वीट में शाओमी के रेडमी नोट 7 प्रो को टारगेट किया गया है और रियलमी 3 प्रो को इस फोन के बेहतर बताया गया है।
रियलमी 3 प्रो स्पेसिफिकेशन्स
Realme 3 Pro को लेकर हाल ही सामने आए एक लीक में बताया गया है कि यह फोन भारत में तीन वेरिएंट्स में लॉन्च किया जाएगा। रियलमी 3 प्रो के सबसे छोटे वेरिएंट में 4जीबी रैम मैमोरी के साथ 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी। फोन का दूसरा वेरिएंट 4जीबी रैम के साथ 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करेगा। इसी तरह Realme 3 Pro के सबसे बड़े वेरिएंट में 6जीबी की रैम मैमोरी मौजूद रहेगी तथा यह वेरिएंट भी 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करेगा।
रिपोर्ट के मुताबिक Realme 3 Pro को क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 710 चिपसेट पर लॉन्च किया जाएगा। यह चिपसेट 10एनएम तकनीक पर बना होगा जो आक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ काम करेगा। लीक के अनुसार रियलमी 3 प्रो को डुअल रियर कैमरा सेटअप पर लॉन्च किया जाएगा। रिपोर्ट में बताया गया है कि रियलमी 3 प्रो का एक बैक कैमरा सोनी आईएमएक्स519 सेंसर से लैस होगा। इसी तरह Realme 3 Pro को लेकर बताया गया है कि इस फोन में वीओओसी 3.0 फास्ट चार्जिंग तकनीक भी दी जाएगी।
रियलमी 3
लगे हाथ आपको भारत में हिट जो चुके Realme 3 के वेरिएंट्स और कीमत की जानकारी दे दें कि भारत में यह फोन 2 वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है। एक वेरिएंट जहां 3जीबी रैम के साथ 32जीबी मैमोरी सपोर्ट करता है वहीं दूसरे वेरिएंट में 4जीबी रैम मैमोरी के साथ 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। कीमत की बात करें तो रियलमी 3 के 3जीबी रैम व 32जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 8,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है तथा फोन के 4जीबी रैम व 64जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 10,999 रुपये की कीमत पर बाजार में उतारा गया है।