ओपो ने पिछले साल ही इंडिया में अपना सब ब्रांड रियलमी पेश किया था। रियलमी ने अभी चुनिंदा स्मार्टफोन की लॉन्च किए हैं लेकिन से सभी स्मार्टफोन भारतीय बाजार में हिट साबित हुए हैं। कम कीमत और बेहतरीन स्पेसिफिकेशन्स ने रियलमी को थोड़े ही समय में स्मार्टफोन यूजर्स की पसंदीदा कंपनी बना दिया है। रियलमी ने पिछले साल भारत का सबसे सस्ता 8जीबी रैम वाला फोन रियलमी 2 प्रो लॉन्च किया था, जिसकी कीमत कंपनी ने हाल में कम भी की है। वहीं अब रियलमी इंडिया एक बार फिर अपनी सफलता को दोहराने की कोशिश में है। रियलमी बेहद जल्द रियलमी 3 स्मार्टफोन लाने की तैयारी कर रही है। एक लीक में रियलमी 3 से जुड़ी वीडियो सामने आई है जिसने कंपनी की योजना का खुलासा किया है।
रियलमी सीईओ ने किया ट्वीट
सबसे पहले तो आपको बता दें कि रियलमी इंडिया के सीईओ माधव सेठ ने कल रात ही एक ट्वीट किया था। इस ट्वीट में माधव सेठ ने यूजर्स से सवाल किया था कि वह रियलमी के आने वाले स्मार्टफोन में क्या क्या खूबी देखना चाहते हैं। ट्वीट के माध्यम से माधव सेठ ने यूजर्स से पूछा था कि वह रियलमी के नेक्स्ट स्मार्टफोन में कौन सी स्पेसिफिकेशन्स व फीचर्स देखना चाहते हैं। सीईओ के इस ट्वीट में हालांकि आने वाले फोन के नाम या लॉन्च से जुड़ी कोई भी अपडेट नहीं मिली थी लेकिन ट्वीट ने ही यह ईशारा कर दिया था कि कंपनी बेहद जल्द कोई स्मार्टफोन बाजार में लाने वाली है।
What are you expecting from our next launch?
After a disruptive year, we're all set for some new power & style as we continue to bring excitement for all this year.
RT this tweet, tell me your expectations & let our team @Realmemobiles hear more voices from our brand ambassadors.— Madhav Sheth (@MadhavSheth1) February 18, 2019
रियलमी 3 ही होगा कंपनी का नेक्स्ट फोन
यूं तो रियमी के आगामी स्मार्टफोन को लेकर कई लीक्स सामने आ चुके हैं, जिनमें कंपनी के आने वाले स्मार्टफोन के नाम और अनुमानित स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी दी जा चुकी है। लेकिन अब एक ताजा लीक में कंपनी के सीईओ माधव सेठ का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें उन्होंने खुद कंपनी के आने वाले स्मार्टफोन के नाम का खुलासा किया है कि कंपनी का आगामी स्मार्टफोन ‘रियलमी 3’ नाम के साथ ही लॉन्च किया जाएगा।
गली बॉय से प्रेरित रियलमी
रियलमी सीईओ की लीक हुई वीडियो बॉलीवुड की लेटेस्ट मूवी गली बॉय से प्रेरित है। लीक हुई वीडियो में कंपनी सीईओ कई डॉसर के साथ गाने पर थिरकते नज़र आ रहे है। इस वीडियो में रैप शामिल किया गया है जिसमें ‘रियलमी 3’ का जिक्र हुआ है। लीक हुई वीडियो किसी गाने की छोटी सी क्लिप है जिसे एडिट करते वक्त आरिजनल वीडियो से फिल्माया गया है। इस वीडियो में 16 फरवरी की तारीख नज़र आ रही है। इस वीडियो को बीजीआर ने अपनी रिपोर्ट में पब्लिश किया है।

रियलमी 3 स्पेसिफिकेशन्स
रियलमी 3 से जुड़ी इस वीडियो में फोन की कोई लुक या स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी नहीं मिली है। वहीं अब तक सामने आए लीक्स की मानें तो यह फोन एंडरॉयड 9 पाई आधारित होगा तथा 12एनएम आक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ मीडियाटेक हेलीयो पी60 चिपसेट पर रन करेगा। कंपनी इस फोन के एक से ज्यादा वेरिएंट बाजार में उतारेगी जिनकी कीमत 15,000 रुपये के करीब हो सकती है। पाठकों को रियलमी 3 से जुड़ी अन्य अपडेट जल्द ही दी जाएगी।