शाओमी के बाद रियलमी ब्रांड का ही नाम आता है जिसने कम समय में चुनिंदा स्मार्टफोंस के दम पर ही बड़ी फैन फॉलोइंग बना ली है। कम कीमत और बेहतरीन स्पेसिफिकेशन्स वाले रियलमी स्मार्टफोन आम जनता द्वारा काफी पसंद किए जाते हैं। पिछले साल की कंपनी ने देश में सबसे सस्ता 8जीबी रैम वाला फोन पेश करते हुए रियलमी 2 प्रो लॉन्च किया था। वहीं अब कंपनी इस सफलता को और दोहराते हुए अपना नेक्स्ट स्मार्टफोन रियलमी 3 ला रही है। फोन की लॉन्च डेट हालांकि अभी तक सामने नहीं आई है, लेकिन कंपनी के सीईओ ने स्वयं फोन लॉन्च से पहले ही इसकी स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी दे दी है।
प्रोसेसर की दी जानकारी
रियलमी के सीईओ माधव सेठ ने अपने ट्वीट हैंडल के जरिये खुलासा कर दिया है कि रियलमी 3 में कौन सा चिपसेट दिया जाएगा। माधव सेठ का कहना है कि रियलमी 3 को मीडियाटेक के हेलीयो पी70 चिपसेट पर लॉन्च किया जाएगा। यह चिपसेट 40 प्रतिशत तक बैटरी की खपत को कम करता है तथा किसी भी कंटेंट को इंटरनेट से डाउनलोड करने के दौरान 30 प्रतिशत तक अधिक स्पीड देगा।
Have seen many interesting speculations recently. Here’s one correct answer: realme 3 will have Helio P70 soc. I believe it is the best mid-ranger. pic.twitter.com/5j6lNEw44l
— Madhav Sheth (@MadhavSheth1) February 21, 2019
रियलमी 3 की लुक
रियलमी ने कल ही एक ओर ट्वीट किया था जिसमें डायमंड कट वाले किसी फोन के बैक पैनल को दिखाया गया था। इस ट्वीट में कंपनी ने रीइन्ट्रड्यूज़िंग लिखा है। यानि फिर से मिलवाना। कंपनी ने हालांकि फोटो के साथ ज्यादा कुछ नहीं लिखा है लेकिन इस ट्वीट के बाद माना जा रहा है कि रियलमी 3 को भी डायमंड कट वाले बैक पैनल पर पेश किया जा सकता है। इस फोटो में फोन के बैक पैनल पर डुअल रियर कैमरा और रियर फिंगरप्रिंट सेंसर दिखाया गया है।
Diamonds never go out of style. Look closer and tell us what you see. pic.twitter.com/msRZT98OWA
— Realme (@realmemobiles) February 20, 2019
रियलमी 3 स्पेसिफिकेशन्स
रियलमी 3 से जुड़ी किसी स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी कंपनी द्वारा नहीं दी गई है। वहीं अब तक सामने आए लीक्स की मानें तो यह फोन एंडरॉयड 9 पाई आधारित होगा तथा इस फोन मे 6जीबी की रैम मैमोरी दी जा सकती है। चर्चा है कि कंपनी इस फोन के एक से ज्यादा वेरिएंट बाजार में उतारेगी जिनकी कीमत 15,000 रुपये के करीब हो सकती है।
ओपो एफ11 प्रो के लॉन्च से पहले सस्ता हुआ एफ9 प्रो, देखें क्या है नई कीमत