Realme ने पिछले साल कई स्मार्टफोन लॉन्च किए थे, जिसमें से Realme 5 भी शामिल था। लेकिन, गुरुवार को इंडिया में इसी सीरीज में लॉन्च हुए Realme 5i ने ग्राहक को कंफ्यूज कर दिया था। हालांकि, अब खबर सामने आ रही है कि कंपनी ने दोनों फोन्स में लगभग बिल्कुल समान फीचर्स होने के चलते और ग्राहकों की असमंजस की स्थिति दूर करने के लिए Realme 5 को डिस्कंटीन्यू करने का फैसला किया है।
कंपनी के अनुसार स्टॉक खत्म न होने तक Realme 5 की बिक्री की अधिकृत रिटेल स्टोर में होती रहेगी। जैसे ही Realme 5 का स्टॉक खत्म हो जाएगा। कंपनी के प्रोडक्ट लाइनअप में इसकी जगह Realme 5i ले लेगा। ऐसे में यूज़र्स के पास चुनने के लिए दो विकल्प होंगे- रियलमी 5आई और Realme 5s। नए हैंडसेट में 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है और 5एस वेरिएंट में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा।
गौरतलब है कि Realme 5 को इंडिया में अगस्त 2019 में लॉन्च किया गया था। इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 SoC के साथ आता है। वहीं, डिवाइस को 3GB रैम+ 32GB स्टोरेज , 4GB रैम + 64GB स्टोरेज के साथ ही 4GB रैम + 128GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ आता है। वहीं, डिवाइस में 6.5-इंच HD+ डिसप्ले दिया गया है। साथ ही फोन में 13-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा होगा। इसके अलावा Realme 5 में रियर पर 12-मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, 8-मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड, 2-मेगापिक्सल मैक्रो और 2-मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर है। वहीं, डिवाइस में 5,000mAh की बैटरी और एंडरॉयड 9.0 ऑपरेटिंग सिस्टम है। वहीं, डिवाइस की शुरुआती कीमत 8,999 रुपए है।
अगर बात करें लॉन्च हुए रियलमी 5आई की तो इसे कंपनी ने 8,999 रुपए में लॉन्च किया है। इस डिवाइस को कंपनी ने एक ही वेरिएंट 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज में पेश किया है। हैंडसेट एक्वा बूल और फॉरेस्ट ग्रीन रंग में आता है। Realme 5i की सेल 15 जनवरी से ई-कॉमर्स साइट Flipkart और Realme.com पर की जाएगी। इसे भी पढ़ें: 5000एमएएच बैटरी के साथ इंडिया आया Realme 5i, Xiaomi को होगी परेशानी
बता दें कि कुछ समय पहले ही Realme के सीईओ माधव सेठ ने ट्विटर के माध्यम से जानकारी दी थी कि रियलमी 5 सीरीज ने साल 2019 में एक इतिहास रचा था। इस इतिहास में साल 2019 में कंपनी ने Realme 5 सीरीज के 55,00,000 यूनिट्स को सेल किया था।