5,000एमएएच बैटरी से लैस होंगे क्वॉड रियर कैमरे वाले Realme 5 और Realme 5 ProRealme अगले हफ्ते इंडिया में अपने दो नए डिवाईस लॉन्च कर देगी। कंपनी Realme 5 सीरीज़ के तहत Realme 5 और Realme 5 Pro स्मार्टफोन ला रही है जो 20 अगस्त को भारतीय बाजार में उतारे जाएंगे। इन दोनों स्मार्टफोंस के बारे में हम पहले कई तरह ही एक्सक्लूसिव जानकारी दे चुके हैं जिनमें फोन की स्पेसिफिकेशन्स से लेकर इनकी कीमत तक शामिल है। वहीं अब स्वयं Realme कंपनी ने अपनी आगामी स्मार्टफोन सीरीज़ के बैटरी से पर्दा उठा दिया है।
5,000एमएएच की पावर
Realme ने अपने अधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए बताया है कि कंपनी की आगामी सीरीज़ में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन में 5,000एमएएच की बड़ी बैटरी दी जाएगी। रियलमी ने हालांकि यह साफ नहीं किया है कि यह 5,000एमएएच की बैटरी Realme 5 या Realme 5 Pro दोनों में से किस स्मार्टफोन में होगी। लेकिन हमारा मानना है कि कंपनी सीरीज़ के दोनों ही स्मार्टफोंस को 5,000एमएएच बैटरी से लैस कर बाजार में उतारेगी। वहीं बड़ी बैटरी के साथ ही Realme 5 Pro में कंपनी की ओर से VOOC Flash Charge 3.0 तकनीक दी जाएगी।
Introducing the #QuadCameraPowerhouse.
With #realme5 remarkable 5000mAh battery, unleash your endless creativity in capturing the world around you! Watch the launch live at 12:30 PM, 20th August. #JoinTheReal5quad
Know more: https://t.co/IczXkhy4lB pic.twitter.com/lpyzDD8LOe— realme (@realmemobiles) August 15, 2019
शुरूआती कीमत होगी 8,999 रुपये
91मोबाइल्स को जानकारी मिली है कि Realme 5 सीरीज़ के बेस मॉडल को कंपनी की ओर से 8,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया जाएगा। गौरतलब है कि कंपनी की ओर से Realme 3 को भी इसी कीमत पर लॉन्च किया गया था। Realme 5 की ही बात करें तो यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 600 सीरीज़ के स्नैपड्रैगन 665 चिपसेट पर रन करेगा। इस फोन में एचडी+ रेज्ल्यूशन वाली डिसप्ले दी जाएगी।
फोन में होगा क्वॉड कैमरा
Realme 5 और Realme 5 Pro ये दोनों ही स्मार्टफोन 64-मेगापिक्सल कैमरा तकनीक से लैस नहीं होंगे। हमें मिली जानकारी के अनुसार ये दोनों ही स्मार्टफोन क्वॉड रियर कैमरा सेटअप से लैस होंगे। यानि दोनों ही फोन मॉडल में 4 रियर कैमरे दिए जाएंगे। Realme 5 में जहां 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी क्वॉड कैमरा दिया जाएगा वहीं Realme 5 Pro में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी क्वॉड कैमरा दिया जाएगा।
Real fast charging without any heating issues even while using your smartphone – say goodbye to your charging woes with VOOC Flash Charge 3.0 on #realme5Pro!
Launching at 12:30 PM, 20th August.
Know more: https://t.co/IczXkhy4lB #QuadCameraSpeedster pic.twitter.com/j3wlvgNH8u— realme (@realmemobiles) August 14, 2019
Realme अपने आने वाले इस स्मार्टफोंस में काफी बदलाव करने वाली है। अभी तक जहां ‘वी’ शेप वाली नॉच पर फोन पेश करती आई है वहीं Realme 5 और Realme 5 Pro में नॉच पहले की अपेक्षा छोटी और ‘यू’ शेप वाली देखने को मिलेगी। आपको बता दें कि Realme 5 Pro को कंपनी एमोलेड डिसप्ले के साथ लॉन्च करेगी। Realme 5 Pro में सुपर एमोलेड डिसप्ले देखने को मिलेगा। वहीं इस फोन में क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 712 चिपसेट देखने को मिल सकता है।