Realme ने इंडिया के 5G स्मार्टफोन मार्केट को बदलने के लिए एक बड़े प्लान की तैयारी कर ली है। दरअसल, कंपनी अगले साल भारतीय स्मार्टफोन इंडस्ट्री में बड़ा धमाका करते हुए अपने सस्ते 5G स्मार्टफोन (Realme 5G Mobile) को लाने की तैयारी में जुटी हुई है। दरअसल, कंपनी के सीईओ माधव सेठ ने बुधवार को एक वेबिनार के दौरान जानकारी दी कि कंपनी साल 2022 में 10 हजार रुपए से कम की कीमत में आने वाले 5G स्मार्टफोन्स को लॉन्च करेगी। इतना ही नहीं इसके अलावा कंपनी ने बड़ा ऐलान करते हुए बताया कि भविष्य में 15 हजार रुपए से ज्यादा की कीमत में आने वाले सभी रियलमी स्मार्टफोन 5G से लैस होंगे।
Realme 5G फोन
फिलहाल 13,999 रुपए की कीमत में Realme 8 5G कंपनी का सबसे सस्ता 5G फोन है। इसके अलावा कंपनी ने इंडिया में सबसे पहले 5G फोन के तौर पर पिछले साल रियलमी X50 Pro 5G को पेश किया थआ। इसके बाद कंपनी ने 5G स्मार्टफोन के पोर्टफोलियो को बढ़ाते हुए रियलमी 8 5G, नारजो 30 प्रो 5G और रियलमी X7 मैक्स 5G के साथ कुछ और हैडसेट्स को लॉन्च किया। इसे भी पढ़ें: इस दिन इंडिया में लाइव हो सकता है 5G नेटवर्क, गोली की रफ्तार से चलेगा इंटरनेट
कंपनी के टॉप एक्जीक्यूटिव के अनुसार, Realme का ध्यान 5G पर है और कंपनी ने अपने R & D संसाधनों का लगभग 90% 5G में तैनात किया है ताकि दुनिया भर के लोगों को सबसे सस्ती कीमत पर टेक्नोलॉजी मिल सके। इस कदम के परिणामस्वरूप अधिक किफायती 5G डिवाइस होंगे जिनमें से कुछ Narzo सीरीज के तहत लॉन्च होंगे।
5G को लेकर Relame का नया प्लान
आपको याद दिला दें कि 5G समिट के दौरान माधव सेठ ने कहा था कि कंपनी के आने वाले 5G स्मार्टफोन मिड रेंज और एंट्री लेवल सेगमेंट में मौजूद होंगे। इसके अलावा उन्होंने कहा कि साल 2020 में Realme ने करीब 14 प्रोडक्ट को 22 मार्केट में लॉन्च किया था, जो उसके पोर्टफोलियो का 40 फीसदी था। वहीं साल 2022 में Realme के 5G प्रोडक्ट की संख्या 20 फीसदी बढ़कर 70 फीसदी होने की उम्मीद है। इसे भी पढ़ें: Jio का दावा: भारत में सबसे पहले लॉन्च करेगा 5G सर्विस, क्या Airtel छूटेगी पीछे
इंडिया में कब शुरू होगा 5G
भारतीयों को अगले साल 5जी नेटवर्क कनेक्टिविटी मिलने की उम्मीद है। एक नई रिपोर्ट के मुताबिक, पीएम नरेंद्र मोदी भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस पर 5जी नेटवर्क लॉन्च कर सकते हैं। एक न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट में एक सरकारी अधिकारी के हवाले से कहा गया है कि 5जी नेटवर्क अगले साल अगस्त के आसपास शुरू होगा और पीएम मोदी इसे 15 अगस्त को लॉन्च कर सकते हैं। टेलीकॉम कंपनियों को 700 मेगाहर्ट्ज, 3.5 गीगाहर्ट्ज़ और 26 गीगाहर्ट्ज़ बैंड में 5जी ट्रायल स्पेक्ट्रम आवंटित किया गया है। Airtel और Jio दोनों ने पहले कहा है कि उनके नेटवर्क 5G तैयार हैं और DoT से पर्याप्त स्पेक्ट्रम की प्रतीक्षा कर रहे हैं। रिपोर्ट में कहा गया था कि DoT इस साल के अंत में 5G नीलामी आयोजित कर सकता है।