Realme ने हाल ही में जानकारी दी है कि वह अपने Realme 5i स्मार्टफोन को 6 जनवरी को लॉन्च करेगी। इस डिवाइस को सबसे पहले वियतनाम में लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, इस डिवाइस के इंडिया लॉन्च को लेकर अभी कोई खुलासा नहीं हुआ है। वहीं, ऑफिशियल लॉन्च डेट सामने आने के बाद डिवाइस को Geekbench पर स्पॉट किया गया है, जहां फोन की स्पेसिफिकेशन्स सामने आई हैं।
दूसरी ओर डिवाइस की कीमत का भी खुलासा हो गया है। दरअसल, लॉन्च किए जाने से पहले रियलमी 5आई को वियतनाममी साइट FPTShop पर लिस्ट कर दिया गया। यहां पर की कीमत लगभग 13,000 रुपए बताई जा रही है। इस कीमत को देखकर लग रहा है कि कंपनी रियलमी 5 के डाउन वर्जन के तौर पर रियलमी 5i को पेश करेगी। इसे भी पढ़ें: Realme ला रही है अपनी खुद की फास्ट चार्जिंग तकनीक, Realme Dart और SuperDart नाम के साथ होगी एंट्री
इसके अलावा Realme 5i को Geekbench पर RMX2030 मॉडल नंबर के साथ स्पॉट किया गया है। इस लिस्टिंग में सामने आया है कि फोन में स्नैपड्रैगन 665 और 4जीबी रैम दी जाएगी। इसके अलावा इस लिस्टिंग में सामने आया है कि फोन में एंडरॉयड 9 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम कलरओएस 6 के साथ कार्य करेगा।
वहीं, इस अपकमिंग रियलमी 5i को गीकबेंच पर सिंगल कोर में 314 और मल्टी-कोर टेस्ट में 1389 स्कोर हासिल किए गए हैं। बता दें कि Realme Vietnam के फेसबुक पेज पर पोस्टर साझा किया गया था, जिससे खुलासा हुआ है कि Realme 5i को इस मार्केट में 6 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा।
डिजाइन
इसके साथ ही सामने आई तस्वीर से फोन के डिजाइन की जानकारी सामने आई है। तस्वीर में फोन ग्रीन और ब्लू रंग में नजर आया है। दोनों ही कलर वेरिएंट रियर पैनल पर ग्रेडिएंट फिनिश से भी लैस है। रियलमी 5आई के रियर पैनल का डिजाइन कंपनी के डायमंड कट डिजाइन से अलग होगा। याद रहे कि डायमंड कट डिज़ाइन रियलमी 5 और रियलमी 5एस का में देखा गया था।
स्पेसिफिकेशन्स
रियलमी 5आई की बात करें तो अभी सामने आई रिपोर्ट्स और लीक्स के मुताबिक Realme 5i का मॉडल नंबर RMX2030 होगा। इस फोन को 6.5 इंच की एचडी+ आईपीएस डिसप्ले पर लॉन्च किया जा सकता है। लीक के अनुसार Realme 5i को दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया जाएगा है। एक फोन वेरिएंट में जहां 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलेगी वहीं दूसरे वेरिएंट को 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी मैमोरी पर लॉन्च किया जा सकता है।
Realme 5i क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करेगा। लीक के अनुसार फोन के बैक पैनल पर फ्लैश लाईट के साथ 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया जा सकता है। इसके साथ ही फोन में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाईड एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर तथा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस देखने को मिल सकता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Realme 5i में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।
रियलमी अपने इस फोन को एंडरॉयड 9 पाई आधारित कलर ओएस 6 पर पेश कर सकती है तथा फोन को आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ 11एनएम तकनीक पर बने क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 665 एआईई चिपसेट पर लॉन्च किया जा सकता है। सामने आई फोटो में फोन के बैक पैनल पर रियर फिंगरप्रिंट सेंसर दिखाया गया है। इसी तरह पावर बैकअप के लिए Realme 5i में 5000एमएएच की बैटरी देखने को मिल सकती है। रियलमी 5आई को ग्रीन और ब्लू कलर में लॉन्च किया जा सकता है।