रियलमी ने इंडिया में खुद को साबित करने के लिए कम कीमत पर प्रोडक्ट्स लॉन्च कर अपनी पकड़ को मजबूत किया है। लेकिन, हाल में ही जीएसटी दरों में वृद्धि होने के कारण स्मार्टफोन की कीमतों में इजाफा करना पड़ा। इसके बाद भी कंपनी अपने कई फोन्स की कीमत बढ़ा रही है। कुछ समय पहले कंपनी ने Realme Narzo 10A और Realme C3 की कीमत में इजाफा किया था। कंपनी ने तीन मॉडल रियलमी 5एस, रियलमी सी2 और रियलमी 6 स्मार्टफोन की कीमतों में (ऑफलाइन मार्केट) जाफा किया है।
नई कीमत
अगर बात करें नई कीमत की तो Realme 5s, स्मार्टफोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपए से बढ़ाकर 11,999 रुपए कर दी गई है। वहीं स्मार्टफोन के 4 जीबी रैम 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 11,999 रुपए के जगह 12,999 रुपए में सेल किया जाएगा। दूसरी ओर Realme 6 स्मार्टफोन का 4 जीबी रैम 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 13,999 रुपS के बजाय 14,999 रुपए का हो गया है। जबकि दो अन्य वेरिएंट- 6 जीबी रैम 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम 128 जीबी स्टोरेज की कीमतें क्रमशः 16,999 रुपए और 17,999 रुपए कर दी गई है। इन दोनों वेरिएंट्स की कीमतें पहले 15,999 रुपए और 16,999 रुपए थी। इसे भी पढ़ें: 5000mAh बैटरी के साथ लो बजट में एंट्री करेगा Realme C11, 30 जून को होगा लॉन्च
इसके अलावा कंपनी के बजट कैटगरी में आने वाले Realme C2 की बात करें तो स्मार्टफोन के 2 जीबी रैम 16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में 500 रुपए बढ़ा दिए गए हैं जो कि 6,999 रुपए में सेल किया जा रहा है। वहीं, फोन का 2 जीबी रैम 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट और 3 जीबी रैम 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 6,999 रुपये और 7499 रुपये से बढ़कर क्रमशः 7499 रुपए और 7,999 रुपए हो गया है।
Realme Narzo 10A और C3 की कीमत में हुआ था इजाफा
Realme Narzo 10A की बात करें तो इस फोन का 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट पहले 8,499 रुपए की कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध था लेकिन अब इस वेरिएंट के लिए 8,999 चुकाने होंगे। इसी तरह Realme C3 के 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को पहले 7,999 रुपये में खरीदा जा सकता था लेकिन अब इस वेरिएंट की कीमत बढ़कर 8,999 रुपए हो गई है। वहीं, Realme C3 के 4जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज वेरिएंट पहले 8,999 रुपए थी जो कि अब 9,999 रुपए में सेल किया जा रहा है।