Realme 6 और इसके प्रो वेरिएंट को लेकर सामने आ रहीं लीक रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। हाल ही में खबर सामने आई थी कि रियलमी 6 में मीडियाटेक प्रोसेसर होगा, जबकि रियलमी 6 प्रो में एंडरॉड 10 होगा। वहीं, इन दोनों फोन्स को सिंगापुर की IMDA सर्टिफिकेशन और वाई-फाई एलायंस का सर्टिफिकेशन मिला है। वहीं, अब Realme 6 को फ्लिपकार्ट पर स्पॉट किया गया है।
दरअसल, लीकस्टर मुकुल शर्मा ने एक ट्विट किया है। इस ट्विट में एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जिसमें फ्लिपकार्ट के डाटाबेस में रियलमी 6 को देखा गया है। लेकिन, फ्लिपकार्ट पर नाम के अलावा किसी ओर प्रकार की जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि, उम्मीद की जा रही है कि इस फोन की ओर जानकारी जल्द सामने आएगी।
Alright. The Realme 6 is now listed on my Flipkart Affiliate account. I've never made any money from affiliates, but this is turning out to be a hub for leaks. 😀#Realme #Realme6 pic.twitter.com/QYbINL4Plc
— Mukul Sharma (@stufflistings) February 15, 2020
इससे पहले Realme 6 की Wi-Fi Alliance लिस्टिंग से सामने आया था कि यह फोन 2.4GHz और 5GHz नेटवर्क बैंड्स को सपोर्ट करेगा। वहीं, लिस्टिंग में रियलमी 6 में MT6785T हार्डवेयर वर्ज़न होने की बात भी सामने आई थी। बता दें कि मीडियाटेक हीलियो जी90टी प्रोसेसर का इंटरनल मॉडल नंबर MT6785T है।
गौरतलब है कि गेमिंग के लिए बना हुआ यह ऑक्टा-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर बीते साल जुलाई में लॉन्च किया गया था। यह ARM Cortex-A76 और Cortex-A55 CPU कोर्स के साथ आता है। इसके अलावा रियलमी 6 की बैटरी 4,300 एमएएच की होगी।
हालांकि, फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के लिए कोई जानकारी नहीं उपलब्ध है। रियलमी 6 का डाइमेंशन 162.1 x 74.8 x 9.6 मिलीमीटर है और वज़न 191 ग्राम। फोन ब्लूटूथ 5.0 सपोर्ट के साथ आएगा। हालांकि, Realme ने अभी तक रियलमी 6 सीरीज़ के फोन को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया है।
इस सीरीज में Realme 6 Pro को भी कंपनी पेश कर सकती है। इस फोन को भी वाई-फाई एलायंस की साइट पर लिस्ट किया गया था। रियलमी 6 प्रो की वाई-फाई एलायंस की लिस्टिंग से पता चला था कि फोन का मॉडल नंबर RMX2061 है। यह डुअल-बैंड Wi-Fi a/b/g/n//ac स्टेंडर्ड के साथ लिस्ट हुआ है। डिवाइस एंडरॉयड 10 पर कार्य करेगा जो कि ColorOS स्किन के साथ Realme UI का पर बेस होगा।