Realme आने वाली 8 अगस्त को दिल्ली में एक बड़े ईवेंट का आयोजन करने वाली है। यह ईवेंट सिर्फ Realme फैन्स या इंडियन यूजर ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया व टेक जगत के लिए बेहद अहम होने वाला है। इसी दिन दुनिया का पहला 64-मेगापिक्सल कैमरे की क्षमता वाला स्मार्टफोन पेश किया जाएगा। Realme आधिकारिक तौर पर घोषणा कर चुकी है कि 8 अगस्त को कंपनी 64MP Quad Camera तकनीक का प्रदर्शन करेगी। वहीं अब खबर आ रही है कि इंडिया में इस अनूठी टेक्नोलॉजी का प्रदर्शन करने के बाद Realme 15 अगस्त को चीन में 64-मेगापिक्सल कैमरे वाले फोन से भी पर्दा उठा देगी।
Realme से जुड़ी इस खबर में बताया गया है कि कंपनी 15 अगस्त को चीन में एक ईवेंट का आयोजन करने वाली है और इस ईवेंट में कंपनी अपना 64-मेगापिक्सल कैमरे वाले फोन पेश कर देगी। गौरतलब है कि Realme की ओर से अभी तक इस ईवेंट की आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है लेकिन चीनी माइक्रोब्लागिंग साइट वेईबो पर एक ईमेज शेयर हुई है जिसमें लॉन्च डेट की जानकारी मिली है। यह एक टीज़र ईमेज है जिसे Realme का लीक टीज़र माना जा रहा है।
इंडिया से होगी शुरूआती
Realme कंपनी आने वाली 8 अगस्त को 64-मेगापिक्सल कैमरा तकनीक से पर्दा उठाने वाली है। Realme 8 अगस्त को राजधानी दिल्ली में ईवेंट का आयोजन कर रही है और इसी ईवेंट के मंच से दुनिया के सामने पहली बार 64-मेगापिक्सल कैमरा तकनीक को पेश किया जाएगा। अपने ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल के जरिये जानकारी देते हुए Realme ने बताया है कि कंपनी ‘Realme Camera Innovation Event’ में 64MP Quad Camera फोन को प्रदर्शित करेगी। कंपनी इस दिन किसी नए फोन को लॉन्च नहीं करेगी बल्कि सिर्फ 64-मेगापिक्सल कैमरा तकनीक का ही प्रदर्शन करेगी।
Realme 64MP Quad Camera
Realme के 64MP Quad Camera तकनीक की बात करें तो अभी तक सामने आई जानकारी के अनुसार इस टेक्नोलॉजी से 9216 x 6912 रेज्ल्यूशन वाली अल्ट्रा-हाई पिक्सल इमेज कैप्चर की जा सकती है। 64-मेगापिक्सल कैमरे वाले इस फोन के बैक पैनल पर चार कैमरा सेंसर्स दिए जाएंगे। फोन के बैक पैनल पर बाईं ओर वर्टिकल शेप में एक रेक्टैंगगल रिंग दिया जाएगा और इसी रिंग में ये चारों कैमरा सेंसर कतार में लगे होंगे। सबसे उपर वाले कैमरा सेंसर को गोल्ड कलर रिंग के अंदर रखा जाएगा। और इस पहले सेंसर के नीचे 64MP लिखा होगी। 64MP Quad Camera सेटअप के दाईं ओर फ्लैश लाईट मौजूद होगी तथा यह कैमरा सेटअप AI फीचर्स से भी लैस होगा।
64MP Camera ऐसे करेगा काम
आपको बता दें कि सैमसंग द्वारा पेश की गई नई ISOCELL Bright GW1 तकनीक pixel-merging Tetracell technology और remosaic algorithm के समन्वय के साथ बनी है। इन दो एडवांस तकनीकों को साथ मिलाकर सैमसंग का यह कैमरा सेंसर लो लाईट में 16-मेगापिक्सल की फोटो क्लिक करता है। यह सेंसर 16-मेगापिक्सल पर एक साथ 4 फोटो कैप्चर करता है और चार अलग अलग फोटो फाइल्स को मिलाकर 64-मेगापिक्सल की एक फोटो फाईल बनाता है। यह भी पढ़ें : Xiaomi ने की घोषणा शुरू हुआ Redmi Note 8 का निर्माण, क्या फिर बनेगा नया रिकॉर्ड ?
इसके साथ ही ISOCELL Bright GW1 कैमरा सेंसर 100-डेसीबल (dB) तक का रियल टाईम हाई डायनामाइक रेंज (HDR) भी सपोर्ट करता है। इसके चलते फोन से खींची गई फोटो बेहद ही उच्च श्रेृणी का ह्यू प्रदान करती है और कैप्चर की गई फोटो में मौजूद सभी रंग बेहद ही साफ और शार्प दिखाई देते हैं। Samsung की यह कैमरा सेंसर तकनीक डुअल कन्वर्श़न गेन (DCG) से लैस है जो कैमरे में आने वाली रोशनी को इलेक्ट्रोनिक सिग्नल में बदल देती है।
सैमसंग का यह कैमरा सेंसर इलेक्ट्रोनिक सिग्नल में बदली इस रोशनी को फुल वैल कैपेसिटी (FWC) के जरिये ऑप्टिमाइज़ कर फोटो को संतुलित तरीके से ब्राइट करता है। इस कैमरा सेंसर तकनीक के चलते ही Realme का यह आगामी स्मार्टफोन 480fps स्पीड पर फुल एचडी स्लो-मोशन वीडियो बनाने में सक्षम होगा। इसके साथ-साथ ही से स्मार्टफोन हाई परफॉर्मेंस फेज़ डिटेक्शन आटो फोकस तकनीक (Super PD) जैसे अत्याधुनिक तकनीक से भी लैस होंगे।