स्मार्टफोंस की दुनिया बदलने वाली है। अभी तक फोन में जहां 48-मेगापिक्सल तक की पावर वाले कैमरे देखने को मिलते हैं वहीं अब 64-मेगापिक्सल कैमरे वाले फोन बाजार में आने को तैयार है। Xiaomi और Realme ये दोनों ही कंपनियां बता चुकी है कि वह 64-मेगापिक्सल कैमरे वाले फोन पर काम कर रही है जो जल्द ही टेक मंच पर पेश कर दिया जाएगा। वहीं इस रेस में बाजी मारते हुए Realme ने घोषणा कर दी है कि कंपनी आने वाली 8 अगस्त को दुनिया के पहले 64-मेगापिक्सल कैमरे वाले फोन से पर्दा उठाने जा रही है। आपको जानकर खुशी होगी कि विश्व की यह पहली टेक्नोलॉजी सबसे पहले इंडिया में ही प्रदर्शित की जाएगी।
Realme ने आधिकारिक तौर पर घोषणा कर दी है कि कंपनी आने वाली 8 अगस्त को 64-मेगापिक्सल कैमरा तकनीक से पर्दा उठाने वाली है। Realme 8 अगस्त को राजधानी दिल्ली में ईवेंट का आयोजन कर रही है और इसी ईवेंट के मंच से दुनिया के सामने पहली बार 64-मेगापिक्सल कैमरा तकनीक को पेश किया जाएगा। अपने ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल के जरिये जानकारी देते हुए Realme ने बताया है कि कंपनी ‘Realme Camera Innovation Event’ में 64MP Quad Camera फोन को प्रदर्शित करेगी।
Get ready to witness some of the world's first in smartphone camera technology at the #realme camera innovation event. Stay Tuned as we #LeapToQuadCamera and reveal the world's first 64MP Quad Camera technology on a smartphone. pic.twitter.com/iN6xde6Y7l
— realme (@realmemobiles) August 2, 2019
Realme के इस ट्वीट से जान पड़ता है कि कंपनी इस दिन किसी नए फोन को लॉन्च नहीं करेगी बल्कि सिर्फ 64-मेगापिक्सल कैमरा तकनीक का ही प्रदर्शन करेगी। कंपनी द्वारा ट्वीट की गई ईमेज में क्वॉड कैमरा सेटअप दिखाया गया है। यानि 8 अगस्त को पेश की जाने वाली कैमरा तकनीक में जो प्रोटोटाईप फोन यूज़ होगा वह 4 रियर कैमरे सपोर्ट करेगा। Realme Camera Innovation Event में प्रदर्शित की जाने वाली तकनीक आने वाले समय में Realme के फ्लैगशिप स्मार्टफोन में यूज़ की जाएगी।
Realme 64MP Quad Camera
Realme के 64MP Quad Camera तकनीक की बात करें तो अभी तक सामने आई जानकारी के अनुसार इस टेक्नोलॉजी से 9216 x 6912 रेज्ल्यूशन वाली अल्ट्रा-हाई पिक्सल इमेज कैप्चर की जा सकती है। 64-मेगापिक्सल कैमरे वाले इस फोन के बैक पैनल पर चार कैमरा सेंसर्स दिए जाएंगे। फोन के बैक पैनल पर बाईं ओर वर्टिकल शेप में एक रेक्टैंगगल रिंग दिया जाएगा और इसी रिंग में ये चारों कैमरा सेंसर कतार में लगे होंगे। सबसे उपर वाले कैमरा सेंसर को गोल्ड कलर रिंग के अंदर रखा जाएगा। और इस पहले सेंसर के नीचे 64MP लिखा होगी। 64MP Quad Camera सेटअप के दाईं ओर फ्लैश लाईट मौजूद होगी तथा यह कैमरा सेटअप AI फीचर्स से भी लैस होगा।
64MP Camera ऐसे करेगा काम
आपको बता दें कि सैमसंग द्वारा पेश की गई नई ISOCELL Bright GW1 तकनीक pixel-merging Tetracell technology और remosaic algorithm के समन्वय के साथ बनी है। इन दो एडवांस तकनीकों को साथ मिलाकर सैमसंग का यह कैमरा सेंसर लो लाईट में 16-मेगापिक्सल की फोटो क्लिक करता है। यह सेंसर 16-मेगापिक्सल पर एक साथ 4 फोटो कैप्चर करता है और चार अलग अलग फोटो फाइल्स को मिलाकर 64-मेगापिक्सल की एक फोटो फाईल बनाता है। यह भी पढ़ें : Samsung Galaxy A90 5G को मिला वाई-फाई सर्टिफिकेशन, जल्द हो सकता है लॉन्च
इसके साथ ही ISOCELL Bright GW1 कैमरा सेंसर 100-डेसीबल (dB) तक का रियल टाईम हाई डायनामाइक रेंज (HDR) भी सपोर्ट करता है। इसके चलते फोन से खींची गई फोटो बेहद ही उच्च श्रेृणी का ह्यू प्रदान करती है और कैप्चर की गई फोटो में मौजूद सभी रंग बेहद ही साफ और शार्प दिखाई देते हैं। Samsung की यह कैमरा सेंसर तकनीक डुअल कन्वर्श़न गेन (DCG) से लैस है जो कैमरे में आने वाली रोशनी को इलेक्ट्रोनिक सिग्नल में बदल देती है।
सैमसंग का यह कैमरा सेंसर इलेक्ट्रोनिक सिग्नल में बदली इस रोशनी को फुल वैल कैपेसिटी (FWC) के जरिये ऑप्टिमाइज़ कर फोटो को संतुलित तरीके से ब्राइट करता है। इस कैमरा सेंसर तकनीक के चलते ही Realme का यह आगामी स्मार्टफोन 480fps स्पीड पर फुल एचडी स्लो-मोशन वीडियो बनाने में सक्षम होगा। इसके साथ-साथ ही से स्मार्टफोन हाई परफॉर्मेंस फेज़ डिटेक्शन आटो फोकस तकनीक (Super PD) जैसे अत्याधुनिक तकनीक से भी लैस होंगे।