रियलमी जल्द ही इंडिया में अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज Realme 7 लॉन्च कर सकती है। इस बात का हिंट Realme India के CEO माधव शेठ के ट्विट से लगाया जा रहा है। दरअसल, माधव सेठ ने एक ट्वीट किया कि, जिसमें #BuildingTheFaster7 के साथ 2 नए स्मार्टफोन की बात कही गई है। ट्वीट से जानकारी मिल रही है कि ब्रांड Realme 7 और Realme 7 Pro स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयार कर रहा है। नए डिवाइस इस साल की शुरुआत से Realme 6 और Realme 6 Pro के अपग्रेडेड वर्जन के तौर पर पेश किए जाएंगे। वहीं, Realme 7 सीरीज़ के सितंबर की शुरुआत में भारत में लॉन्च होने की उम्मीद है।
फिलहाल रियलमी ने फोन के नाम और लॉन्च डेट के बारे में कोई पुष्टि नहीं की है। इससे पहले चीफ मार्केटिंग ऑफिसर शू की चेस ने वीबो पर एक सोडा कैन की फोटो शेयर की थी, जिस पर 7 नंबर प्रिंट था। इससे रियलमी की आने वाली सीरीज के आने के संकेत मिलते थे। हालांकि, इस पोस्ट में भी डिवाइस के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की है। लेकिन, तस्वीर से अंदाजा लगाया गया था कि कंपनी रियलमी 7 सीरीज को लेकर तैयारी कर रही है। इसे भी पढ़ें: 6,000एमएएच बैटरी के साथ लॉन्च हुए Realme C12 और Realme C15, कीमत सिर्फ से 8,999 रुपये से शुरू
Realme 7 और Realme 7 Pro के डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी नहीं आई है। लेकिन, रियलमी 7 प्रो मॉडल को बीआईएस, वाई-फाई एलायंस, इंडोनेशिया टेलीकॉम, ईईसी और इंडोनेशिया टीकेडीएन सर्टिफिकेशन प्राप्त हो चुका है। इन सर्टिफिकेशन्स के अनुसार यह फोन 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और डुअल-सेल बैटरी के साथ आएगा।
दिलचस्प बात यह है कि, Realme 1 सितंबर को Realme X7 सीरीज को चीन में लॉन्च करने की योजना बना रही है। Realme X7 और X7 Pro को लेकर हाल ही में सामने आई रिपोर्ट के अनुसार फोन 120Hz AMOLED डिस्प्ले और 64MP क्वाड कैमरा के साथ प्रीमियम मिड-रेंज 5G फोन हो सकते हैं। वहीं, Realme 7 और 7 Pro को 15,000 रुपए से 20,000 रुपए की कीमत में भारत में लॉन्च करने की उम्मीद की जा रही है। इसे भी पढ़ें: लो बजट में है Realme C15 और Samsung Galaxy M11 की टक्कर, आप किसे करेंगे पसंद
Realme X7 Series
कंपनी द्वारा शेयर की गई टीज़र ईमेज से पता चला है कि Realme X7 Series को 5G सपोर्ट के साथ लॉन्च किया जाएगा। रियलमी ने खुलासा कर दिया है कि सीरीज़ के तहत लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन में एमोलेड डिसप्ले दी जाएगी जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करेगी। फोटो में फोन को फुलव्यू बेज़ल लेस डिसप्ले पर बना दिखाया गया है जिसके उपरी बाईं ओर पंच-होल मौजूद है। फोटो में फोन के लेफ्ट पैनल पर वॉल्यूम रॉकर नज़र आ रहा है ऐसे में हो सकता है कि पावर बटन राईट पैनल पर स्थित हो।
चर्चा है कि इस सीरीज़ के तहत Realme X7 और Realme X7 Pro स्मार्टफोन लॉन्च किए जाएंगे। 1 सितंबर को दोपहर 2 बजे फोन का ग्लोबल डेब्यू होगा जिसे इंटरनेट पर लाईव प्रसारित किया जाएगा। यह सीरीज़ सबसे पहले रियलमी की होम मार्केट यानि चीन में सेल के लिए उपलब्ध होगी, जिसके बाद भारत सहित विश्व के अन्य बाजारों में एंट्री लेगी।