Realme ने आज इंडियन मार्केट में अपना प्रोर्टफोलियो बढ़ाते हुए दो नए स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। ये दोनों ही मोबाइल फोन रियलमी 8 सीरीज़ में जोड़े गए हैं जिन्होंने Realme 8i और Realme 8s नाम के साथ मार्केट में एंट्री ली है। रियलमी 8एस की डिटेल्स के लिए यहां (क्लिक) करें तथा 6GB RAM + 5GB RAM, MediaTek Helio G96 चिपसेट, 50MP Camera और 5,000mAh Battery से लैस रियलमी 8आई के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स, कीमत और सेल से जुड़ी जानकारी आगे दी गई है।
Realme 8i Display
रियलमी 8आई को कंपनी की ओर से 2412 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.6 इंच की एलसीडी डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है। यह फोन की स्क्रीन 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 180हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट पर काम करती है। Realme 8i का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 90.80 प्रतिशत का है जिसके साथ फोन की डिसप्ले 100% DCI-P3 Color और 600nits ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। इस फोन का डायमेंशन 164.1×75.5×8.5एमएम और वज़न 194ग्राम है।
Realme 8i Processor
रियलमी ने अपने इस नए फोन को एंडरॉयड 11 पर लॉन्च किया है जो रियलमी यूआई 2.0 के साथ काम करता है। वहीं फोन में 2.05गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ 12एनएम फेब्रिकेशन पर बना मीडियाटेक हीलियो जी96 चिपसेट दिया गया है। रियलमी 8आई Vitual RAM Technology से लैस है जिसमें ओरिजनल 6GB RAM के साथ 5GB virtual RAM जोड़ी जा सकती है जो यूजर्स को 11GB RAM की परफॉर्मेंस देगी। बता दें कि इस टेक्नोलॉजी में फोन की इंटरनल स्टोरेज को जरूरत पड़ने पर वर्चुअल रैम में तब्दिल किया जाता है।
Realme 8i Camera
रियलमी 8आई स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सैमसंग लेंस दिया गया है। इसके साथ ही यह फोन एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का ब्लैक एंड व्हाईट लेंस और एफ/2.4 अपर्चर वाला ही 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस सपोर्ट करता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Realme 8i Battery
बड़ी स्पेसिफिकेशन्स और एडवांस फीचर को पावर बूस्ट देने के लिए रियलमी ने अपने फोन को 5,000एमएएच बैटरी से लैस किया है। पावर बैकअप के लिए दी गई है इस ताकतवर बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए Realme 8i को 18वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किया गया है। कंपनी का दावा है कि एक बार चार्ज करने के बाद यह फोन 28 दिनों तक स्टैंडबॉय मोड पर रह सकता है तथा सिर्फ 36 मिनट में ही फोन बैटरी को 50 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है।
Realme 8i Price
रियलमी 8आई को इंडिया में दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। फोन का बेस वेरिएंट 4GB RAM + 64GB Storage सपोर्ट करता है तथा बड़े वेरिएंट में 6GB RAM + 128GB Storage दी गई है। इन दोनों वेरिएंट्स का प्राइस 13,999 रुपये और 15,999 रुपये है। यहां बता दें कि Realme 8i का सिर्फ 6 जीबी रैम वेरिएंट की वर्चुअल रैम सपोर्ट करेगा। इस फोन को Space Purple और Space Black कलर में खरीदा जा सकता है।