Realme भारत और इंडोनेशिया में 16 फरवरी को Realme 9 Pro सीरीज के स्मार्टफोन लॉन्च करेगा। Realme 9 Pro सीरीज के लॉन्च को टीज किया है। रियलमी इंडोनेशिया की ऑफिशियल वेबसाइट में अपकमिंग Realme 9 Pro सीरीज के लिए माइक्रोसाइट लाइव किया है। इस माइक्रोसाइट से रियलमी के अपकमिंग Realme 9 Pro और Realme 9 Pro+ स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स कंफर्म की हैं। कंपनी ने भारत में भी माइक्रोसाइट लाइव की है लेकिन यहां ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है। यहां हम आपको Realme 9 Pro और Realme 9 Pro+ स्मार्टफ़ोन की स्पेसिफिकेशन्स के बारे बारे में बता रहे हैं।
Realme 9 Pro+ स्पेसिफिकेशन्स
Realme 9 Pro+ स्मार्टफोन में Super AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। इस स्मार्टफोन में इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया जाएगा। इसके साथ ही फिंगर स्कैनर को हार्ट रेट ट्रेक करने के लिए भी किया जाएगा। रियलमी का यह स्मार्टफोन Dimensity 920 चिपसेट के साथ आएगा। इसके साथ ही रियलमी ने कंफर्म किया है कि फोन में वेपौर चैंबर लिक्विड कूलिंग सिस्टम दिया जाएगा।
कंपनी ने फिलहाल बैटरी साइज को लेकर कोई जानकारी शेयर नहीं है। हालांकि माइक्रोसाइट से पता चलता है कि Realme 9 Pro+ स्मार्टफोन में 60W SuperDart फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ पेश किया जाएगा। फोटोग्राफी के लिए फोन में OIS-असिस्टेंट 50-मेगापिक्सल Sony IMX766 ट्रिपल रियर कैमरा दिया जाएगा। इसके साथ ही फोन में कनेक्टिविटी के लिए NFC दिया जाएगा। इसके साथ ही इस फोन में कलर चेंज बैक पैनल दिया जाएगा।
Realme 9 Pro स्पेसिफिकेशन्स
Realme 9 Pro स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट का डिस्प्ले दिया जाएगा। इस स्मार्टफोन में LCD पैनल दिया जाएगा। रियलमी के इस स्मार्टफ़ोन में Snapdragon 695 प्रोसेसर दिया जाएगा। Realme 9 Pro स्मार्टफ़ोन में 64-मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। रियलमी के इस फोन में 5,000mAh बैटरी और 33W Dart चार्जिंग के साथ पेश किया जाएगा। Realme 9 Pro+ मॉडल की तरह Realme 9 Pro स्मार्टफोन में NFC और कलर चेंजिंग डिज़ाइन के साथ पेश किया गया है। रियलमी के इस फ़ोन में साइड माउंट फ़िंगरप्रिंट स्कैनर दिया जाएगा।
लीक रिपोर्ट्स की बात करें तो रियलमी के इन दोनों स्मार्टफोन में 16-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। रियलमी के इस स्मार्टफोन के बैक कैमरा सेटअप के अन्य दो कैमरा सेंसर की बात करें तो यह 8-मेगापिक्सल और 2-मेगापिक्सल के हो सकते हैं। इसके साथ ही लीक रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि रियलमी के दोनों स्मार्टफ़ोन Android 12 OS पर आधारित Realme UI 3.0 पर रन करेगा। यह भी पढ़े : Noise ColorFit Icon Buzz स्मार्टवॉच भारत में ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर के साथ हुई लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां