Realme 9 series के स्मार्टफ़ोन 2022 में लॉन्च होंगे। रियलमी की अपकमिंग स्मार्टफ़ोन सीरीज़ का काफ़ी लंबे समय से इंतज़ार किया जा रहा था। अब रियलमी के इन फ़ोन्स को लेकर लीक रिपोर्ट सामने आने लगी हैं। टिप्सटर मुकुल शर्मा ने Realme 9 Pro Plus स्मार्टफोन को IMEI डेटाबेस पर स्पॉट किया है। रियलमी के अपकमिंग स्मार्टफोन का मॉडल नंबर RMX3393 है। माना जा रहा है कि यह फोन Realme 9 और Realme 9 Pro के मुकाबले हायर एंड स्पेसिफिकेशन्स के साथ पेश किया जाएगा। Realme 9 Pro Plus स्मार्टफोन की कीमत और हार्डवेयर डिटेल्स फ़िलहाल सामने नहीं आई हैं।
Realme 9 series स्पेसिफिकेशन्स (संभावित)
Realme 9 Pro Plus visits the IMEI database.#Realme #Realme9ProPlus pic.twitter.com/XRpwoUP9VG
— Mukul Sharma (@stufflistings) October 23, 2021
Realme ने पिछले महीने कन्फर्म किया था कि Relame 9 series को कंपनी 2022 में लॉन्च करेगी। माना जा रहा है कि रियलमी का यह स्मार्टफोन में 2022 के पहले क्वार्टर में पेश किया जा सकता है। रियलमी के अपकमिंग स्मार्टफोन्स को लेकर अटकलें हैं कि ये Realme 8 सीरीज से बेहतर स्पेसिफिकेशन्स के साथ पेश किए जा सकते हैं। लीक रिपोर्ट की माने तो Realme 9 Pro या Pro Plus स्मार्टफोन को Qualcomm Snapdragon 870 चिपसेट और हाई रिफ्रेश रेट AMOLED डिस्प्ले के साथ पेश किया जा सकता है। Realme 8 Pro को कंपनी ने 108MP प्राइमरी कैमरा के साथ पेश किया था। संभव है कि Realme 9 Pro में भी 108MP कैमरा दिया जा सकता है।
Realme 9 की बात करें तो इसे भी कई सारे अपग्रेड के साथ पेश किया जाएगा। Realme 9 स्मार्टफोन को लेकर अटकलें है कि ये Mediatek Helio G90 या G95 के साथ पेश किया जा सकता है। इसके साथ ही यह फोन 5G कनेक्टिविटी के साथ पेश किया जा सकता है। यह भी पढ़ें : Redmi Note 11, Redmi Note 11 Pro और Redmi Note 11 Pro+ स्मार्टफ़ोन की स्पेसिफिकेशन्स और क़ीमत हुई लीक, जानें खूबियां
क़ीमत की बात की जाए तो अपकमिंग Realme 9 स्मार्टफोन को भारत में 15,000 रुपये तक की कीमत में पेश किया जा सकता है। इसके साथ ही Realme 9 Pro स्मार्टफोन के बारे में कहा जा सकता है कि ये 20,000 रुपये की कीमत में पेश किया जा सकता है। इसके साथ ही कंपनी पहले ही कंफर्म कर चुकी है वो पहली बार प्रो प्लस वेरिएंट लॉन्च करेगी। ऐसे में इस फोन को रियलमी किस कीमत में लॉन्च करती है ये देखना दिलचस्प होगा। यह भी पढ़ें : Vivo X60t Pro स्मार्टफोन Dimensity 1200 चिपसेट के साथ होगा लॉन्च, जानें क्या होंगी खूबियां