Realme भारतीय मार्केट में कुछ कुछ इंटरवल में नए स्मार्टफोन लॉन्च करते रहता है। रियलमी अपने नए लॉन्च के जरिए सुर्खियों में बना रहता है। कंपनी ने हाल में अपने फ्लैगशिप Realme GT और GT Master Edition फोन के लॉन्च किया है। इसके साथ ही रियलमी के टेक लाइफ स्टायल ब्रांड Dizo भी सिंतबर में सात प्रोडक्ट लॉन्च करने की प्लानिंग कर रहा है। 91mobiles को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक, टिपस्टर योगेश बरार ने बताया कि Realme 9 स्मार्टफोन भारत में अक्टूबर में लॉन्च होगा। यह फोन दिवाली से पहले इंडियन मार्केट में एंट्री करेगा। रियलमी का यह स्मार्टफोन Realme 8 का सक्सेसर होगा। लॉन्च से पहले Realme Note 9 और Note 9 Prime स्मार्टफोन ऑनलाइन स्पॉट किए गए हैं।
योगेश बरार का कहना है कि Realme भारत में Realme 8i और Realme 8s स्मार्टफोन को सितंबर में लॉन्च करेगा। रियलमी इंडिया ने सोमवार को टीज कर बताया कि वह भारत में MediaTek Dimensity 810 चिपसेट के साथ पहला स्मार्टफोन लॉन्च करेगा। हमने पिछले महीने आपको बताया था कि Realme 8s स्मार्टफोन मीडियाटेक के Dimensity 810 चिपसेट के साथ लॉन्च होने वाला पहला स्मार्टफ़ोन होगा।
Realme 8s स्पेसिफिकेशन्स

Realme 8s स्मार्टफोन के बारे में कहा जा रहा है कि इसमें 6.5-इंच की डिस्प्ले होगा, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। रियलमी के इस स्मार्टफोन के बारे में कहा जा रहा है कि यह फोन MediaTek Dimensity 810 SoC और 5G कनेक्टिविटी के साथ पेश किया जा सकता है। रियलमी का यह स्मार्टफोन 6GB/ 8GB RAM और 5GB वर्चुअल RAM, और 128GB या 256GB स्टोरेज के साथ पेश किया जा सकता है। रियलमी का यह फोन Android 11 OS और Realme UI 2.0 कस्टम स्किन पर रन करेगा।
Realme 8s स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इस फोन में 64MP का प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा, लेकिन अन्य कैमरा सेंसर के बारे में फिलहाल जानकारी उपलब्ध नहीं है।इस स्मार्टफोन के बारे में कहा जा रहा है कि इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा। रियलमी के इस स्मार्टफोन 5,000mAh की बैटरी और 33W Dart फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ पेश किया जाएगा। Realme 8s स्मार्टफोन USB Type-C पोर्ट और 3.5mm ऑडियो जैक दिया जा सकता है।
Realme 8i स्पेसिफिकेशन्स

Realme 8i स्मार्टफोन में 6.59-इंच की FHD+ डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट और पंच होल कटआउट दिया जा सकता है। Realme 8i स्मार्टफोन के बारे में कहा जा रहा है कि यह फोन MediaTek Helio G96 के साथ आने वाला पहला स्मार्टफोन होगा। इसके साथ ही रियलमी के इस फोन में Mali-G57 MC2 GPU, 4GB RAM, और 128GB UFS 2.2 स्टोरेज के साथ पेश किया जाएगा। यह भी पढ़ें : Tigor EV भारत में 11.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च, जानें खूबियां
Realme 8i स्मार्टफोन में भी ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इस स्मार्टफोन में 50MP प्राइमरी कैमरा के साथ 2MP पोर्टेंट कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा दिया जाएगा। इसके साथ ही रियलमी के इस स्मार्टफोन में 16MP का स्नाइपर सेल्फी कैमरा दिया जाएगा। रियलमी के इस स्मार्टफोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा। रियलमी के इस फोन में 5,000mAh की बैटरी दी जा सकती है। यह भी पढ़ें : Apple TV+ की वेब सीरीज Ted Lasso में दिखी iPhone 13 की झलक, मिलेगी नॉचलैस डिस्प्ले