Realme ने गुरुवार को दो नए स्मार्टफोन Realme 8s 5G और Realme 8i के साथ अपने पहले टैबलेट Realme Pad को पेश किया था। वहीं, कंपनी ने Realme 8s 5G को बिल्कुल नया डाइमेंशन 810 चिपसेट से साथ मार्केट में उतारा है। साथ ही Realme 8i को Mediatek चिपसेट Helio G96 के साथ लाया गया है। हालांकि, Realme लॉन्च इवेंट के दौरान कंपनी ने Realme 9 India लॉन्च के बारे में भी एक घोषणा की। Realme ने पुष्टि की है कि Realme 9 सीरीज इस साल के बजाय 2022 में लॉन्च होगी।
Realme 9 Series इंडिया लॉन्च
कंपनी ने आज लॉन्च इवेंट के दौरान घोषणा कर दी कि Realme 9 सीरीज़ 2022 में लॉन्च की जएगी। हालांकि, इवेंट के दौरान कोई सटीक तारीख या कोई अन्य जानकारी नहीं दी गई है। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी की रियलमी 9 सीरीज के फोन रियलमी 8 सीरीज के फोन्स के अपग्रेडेड स्पेसिफिकेशन और फीचर्स से लैस होंगे। इसे भी पढ़ें: Realme Pad सिर्फ 13,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च, जोरदार परफॉर्मेंस के साथ मिलेगी दमदार बैटरी बैकअप
अक्सर देखा गया है कि रियलमी एक साल में दो नंबर स्मार्टफोन सीरीज उतारती है, पिछले साल भी कंपनी ने Realme 6 और Realme 7 सीरीज लॉन्च की थीं। लेकिन इस बार कंपनी ने नई नंबर सीरीज को अगले साल खिसका दिया है।
Realme 8s 5G और Realme 8i की स्पेसिफिकेशन
Realme 8s 5G में 6.5-इंच का फुल HD+ LCD है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। स्मार्टफोन डाइमेंशन 810 चिपसेट पर काम करता है, जिसे 6GB/8GB LPDDR4X रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। यह डायनेमिक रैम के साथ भी आता है, जो रैम को 13GB तक बढ़ा सकता है। 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ फोन में 5,000mAH की बैटरी है।
इसके अलावा फोन में रियर पर 64MP सेंसर f / 1.8 अपर्चर लेंस के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जबकि फोन में सेल्फी के लिए 16MP के फ्रंट-फेसिंग कैमरा है। यह Android 11 के साथ Realme UI 2.0 चलाता है। Realme 8s 5G दो कलर- यूनिवर्स ब्लू और यूनिवर्स पर्पल के साथ 13 सितंबर को फ्लिपकार्ट के माध्यम से 17,999 रुपये (4GB रैम) और 19,999 रुपये (6GB रैम) खरीदा जा सकेगा। इसे भी पढ़ें: 15 दिनों में महंगे हुए 20 से अधिक स्मार्टफोन, Xiaomi-Realme समेत Samsung, OPPO, Micromax जैसे ब्रांड हैं शामिल
दूसरी ओर Realme 8i 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.6-इंच FHD LCD डिसप्ले दिया गया है। इसके अलावा फोन में 4GB/6GB रैम और 64GB/128GB इंटरनल है जो कि Helio G96 चिपसेट से लैस है। वहीं, रियर कैमरा मॉड्यूल में दो 2MP B&W और मैक्रो कैमरों के साथ 50MP का प्राथमिक कैमरा शामिल है। Realme 8i फ्लिपकार्ट के माध्यम से 14 सितंबर को 13,999 रुपए की शुरुआती कीमत में सेल किया जाएगा।