Realme 9i को वियतनाम में पेश करने के बाद अब ऑफिशियल तौर पर भारतीय टेक मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी ने इस फोन को इंडिया में आज एक ऑनलाइन इवेंट के माध्यम से पेश किया है। वहीं, यह इंडिया का पहला फोन है जो Realme 9-सीरीज़ के अंदर पेश किया गया है। वहीं, हम उम्मीद कर रहे हैं कि आने वाले समय (फरवरी 2022) इस सीरीज के अन्य मॉडल को भी पेश किया जाएगा। अगर बात करें Realme 9i के खास फीचर्स की तो इसमें सेल्फी स्नैपर के लिए एक पंच-होल कटआउट, एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और ट्रिपल कैमरा सेंसर है। आइए आगे आपको इस फोन की भारतीय कीमत, सेल और पूरी स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी देते हैं।
Realme 9i का प्राइस
Realme 9i को इंडिया में दो रैम व स्टोरेज वेरिएंट में लाया गया है। इस हैंडसेट के 4GB/64GB मॉडल की कीमत Rs 13,999 और 6GB/128GB वर्जन की कीमत Rs 15,999 रुपए है। डिवाइस Blue और Black कलर में पेश किया गया है। इस डिवाइस को कंपनी Flipkart और Realme वेबसाइट पर 25 जनवरी से सेल पर आएगा। वहीं, इस फोन की अरली सेल फ्लिपकार्ट और रियलमी साइट पर 22 जनवरी को होगा।
Realme 9i का कैमरा
फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो रियलमी 9आई ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसी तरह रियर कैमरा सेटअप में एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और एक 2 मेगापिक्सल की ब्लैक एंड व्हाईड सेंसर भी मौजूद है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह रियलमी फोन 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।
Realme 9i में मिलेगा 11जीबी रैम
यह मोबाइल फोन एंडरॉयड 11 पर लॉन्च हुआ है जो रियलमी यूआई 2.0 के साथ मिलकर काम करता है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इस रियलमी फोन में 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट दिया गया है। Realme 9i 6 जीबी रैम पर लॉन्च हुआ है जो 5 जीबी की एडिशन वचुर्अल रैम भी सपोर्ट करता है। यानी जरूरत पड़ने पर यह रियलमी फोन 11जीबी रैम की परफॉर्मेंस दे सकता है। वहीं फोन में 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है।
Realme 9i की फुल स्पेसिफिकेशन
रियलमी 9आई के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह मोबाइल फोन 6.6 इंच की फुलएचडी+ डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है। यह एक पंच-होल डिसप्ले है जो आईपीएस एलसीडी पैनल पर बनी है तथा 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट तक सपोर्ट कर सकती है। सिक्योरिटी के लिए जहां यह रियलमी फोन साईड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट करता है वहीं पावर बैकअप के लिए इस फोन में 5,000एमएएच की बैटरी दी गई है जो 33वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।