चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी Realme अगले साल नया Realme 9 Series लॉन्च करेगा। इंडस्ट्री सूत्रों की माने तो Realme 9i स्मार्टफोन जनवरी 2022 में लॉन्च किया जाएगा। अब रियलमी का यह स्मार्टफोन चीन के ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म AliExpress पर लिस्ट किया गया है। इस लिस्टिंग के जरिए अपकमिंग Realme 9i स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स रिवील होते हैं।
Realme 9i स्मार्टफोन स्पेसिफिकेशन्स
AliExpress की लिस्टिंग को सबसे पहले Bestopedia ने स्पॉट किया है। Realme 9i स्मार्टफोन में 6.59 इंच का Full HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजलूशन (2400×1080 पिक्सल) होगा। इस डिस्प्ले में फ़ुल व्यू पैनल दिया गया है जिसका आसपेक्ट रेश्यो 18:9 और डिस्प्ले के चारों में बारीक बैजल दिए जाएंगे। इस लिस्टिंग में रियलमी का यह स्मार्टफोन 4GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ पेश किया जाएगा। हालांकि, रियलमी का यह स्मार्टफोन 8GB तक के रैम ऑप्शन में पेश किया जाएगा। रियलमी का यह फोन Qualcomm के Snapdragon 680 SoC के साथ पेश किया जा सकता है।
Realme 9i स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इस फोन का प्राइमरी कैमरा 50MP का होगा। इसके साथ ही सेल्फी कैमरा की बात करें तो इसमें 16MP का होगा। इसके साथ ही रियलमी के इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा। Realme 9i स्मार्टफोन में 5000 mAh की बैटरी और 33W फास्ट-चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है। इसके साथ ही फोन में USB-C पोर्ट दिया जाएगा। यह भी पढ़ें : Realme GT 2 Pro की पहली झलक, प्रीमियम डिजाइन और दमदार फीचर्स के साथ तहलका मचाने की है तैयारी
Realme 9i स्मार्टफ़ोन में डुअल सिम सपोर्ट दिया जाएगा। रियलमी के इस फोन में 3.5mm हेडफ़ोन जैक दिया जाएगा। AliExpress की लिस्टिंग से पता चलता है कि यह स्मार्टफ़ोन जल्द लॉन्च किया जा सकता है। सूत्रों की मानें तो रियलमी का यह स्मार्टफ़ोन जनवरी 2022 में लॉन्च किया जा सकता है। यह भी पढ़ें : Xiaomi 12X स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स और कीमत लीक, Snapdragon 870 Soc और 50MP कैमरा से होगा लैस