Realme से जुड़ी एक बड़ी खबर आज ही सामने आई है जिसमें Realme 9 Pro और Realme 9 Pro Plus की लॉन्च टाईमलाईन का जिक्र किया गया है। ये दोनों मोबाइल फोन फरवरी महीने में टेक मार्केट में पेश किए जा सकते हैं। इन दोनों डिवाईसेज से पहले कंपनी अपना कम कीमत वाला रियलमी 9आई स्मार्टफोन बाजार में उतार देगी। रियलमी के बारे में खबर मिली है कि कंपनी Realme 9i स्मार्टफोन 10 जनवरी को पेश कर देगी और इस दिन यह रियलमी फोन वियतनाम में लॉन्च होगा।
Realme 9i लॉन्च की जानकारी कंपनी ने अभी आधिकारिक तौर पर नहीं दी है लेकिन इंटरनेट पर इस फोन का लॉन्च टीज़र लीक हो गया है। इस टीज़ा पोस्टर में फोन की लॉन्च डेट 10 जनवरी बताई गई है तथा साथ ही यहां फोन की फोटो भी शेयर की गई है। यह पोस्टर रियलमी वियतनाम का है, जिसे टिपस्टर अभिषेक ने ट्वीटर पर पोस्ट किया है। उम्मीद है कि आने वाले कुछ ही दिनों में रियलमी कंपनी इस फोन की लॉन्च डेट की घोषणा कर देगी और इसे ऑफिशियली टीज करना शुरू कर देगी।
Realme 9i की स्पेसिफिकेशन्स
सबसे पहले तो आपको बता दें कि बीते दिनों यह रियलमी फोन एक विदेशी शॉपिंग साइट पर स्पॉट किया जा चुका है जहां फोन की स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा हो गया था। कंपनी ने हालांकि अभी तक इन स्पेसिफिकेशन्स पर पुख्ता की मुहर नहीं लगाई है लेकिन अगर लीक पर तौर पर भी देखा जाए तो रियलमी 9आई को क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट के साथ लॉन्च किया जा सकता है जो 8 जीबी रैम की पावर से लैस होगा। यह भी पढ़ें : Realme 9 Pro, Realme 9 Pro+ स्मार्टफोन ग्लोबल मार्केट में फरवरी में होंगे लॉन्च, जानें क्या होंगी खूबियां
Realme 9i को लेकर बताया गया है कि यह स्मार्टफोन 18:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया जाएगा जिसमें 2400 × 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.59 इंच की फुलएचडी+ डिसप्ले देखने को मिल सकती है। इसी तरह फोटोग्राफी के लिए इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा जिसमें प्राइमरी सेंसर 50 मेगापिक्सल का हो सकता है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए रियलमी 9आई में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है।
रियलमी 9आई को लेकर बताया गया है कि यह फोन बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ 3.5एमएम जैक भी सपोर्ट करेगा तथा डुअल सिम के साथ काम करेगा। सिक्योरिटी के लिए जहां फोन के साईड पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा वहीं साथ ही फेस अनलॉक फीचर भी मौजूद रहेगा। लीक के अनुसार Realme 9i स्मार्टफोन 5,000एमएएच बैटरी के साथ लॉन्च होगा जो 33वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी।
My oder realme 9i choose