रियलमी ने पिछले महीने ही भारतीय बाजार में अपना सस्ता स्मार्टफोन यू1 लॉन्च किया था। इस फोन को शाओमी रेडमी फोन का कड़ा प्रतिद्वंदी माना गया है। रियलमी यू1 11,999 रुपये की शुरूआती कीमत पर सेल के लिए मौजूद है। लेकिन रियलमी से जुड़ी एक ताजा खबर में पता चला है कि कंपनी रियलमी यू1 के बाद अब एक और सस्ता स्मार्टफोन लाने की तैयारी कर रही है। बताया गया है कि रियलमी कंपनी इस फोन को रियलमी ए1 नाम के साथ लॉन्च करेगी।
रियलमी ए1 को लेकर एक विदेशी वेबसाइट से एक्सक्लूसिव रिपोर्ट छापी है। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि रियलमी कंपनी एक नए स्मार्टफोन पर काम कर रही है जो लो बजट सेग्मेंट में लॉन्च किया जाएगा। इस फोन की कीमत 10,000 रुपये से भी कम रखी जा सकती है। रिपोर्ट के अनुसार रियलमी अपने इस फोन को रियलमी ए1 नाम के साथ मार्केट में पेश करेगी। खबर के मुताबिक रियलमी ए1 को नॉच पर लॉन्च किया जा सकता है।
रियलमी यू1 में जहां ‘यू’ शेप वाली नॉच देखने को मिली थी, वहीं रिपोर्ट के मुताबिक रियलमी ए1 में चौड़ी रेग्यूलर नॉच दी जा सकती है। आपको बता दें कि रियलमी ने ‘यू’ शेप वाली नॉच को ‘ड्यूड्रॉप’ नॉच डिसप्ले का नाम दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक रियलमी यू1 को में मीडियाटेक का हेलीयो पी60 या फिर क्वालकॉम की स्नैपड्रैगन 600 सीरीज़ का चिपसेट दिया जा सकता है। वहीं रियलमी ए1 के बैक पैनल पर जहां डुअल रियर कैमरा देखने को मिल सकता है तथा फ्रंट पैनल पर एआई सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है।
शाओमी फोन को खरीदें सबसे कम कीमत में, जानें कब, कहां और कैसे
रियलमी यू1 की बात करें तो यह फोन भारत में 2 वेरिएंट में सेल के लिए उपलब्ध है। एक वेरिएंट जहां 3जीबी रैम मैमोरी के साथ 32जीबी स्टोरेज सपोर्ट करता है वहीं दूसरे वेरिएंट में 4जीबी रैम मैमोरी के साथ 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। रियलमी ने 3जीबी/32जीबी वेरिएंट को 11,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया है तथा 4जीबी/64जीबी वेरिएंट की कीमत 14,499 रुपये रखी है। रियलमी यू1 शॉपिंग साइट अमेज़न इंडिया पर एक्सक्लूसिव सेल के लिए उपलब्ध है।