चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Realme ने हाल ही में घोषणा की थी कि वह भारत में जल्द ही अपना 64-मेगापिक्सल वाला पहला स्मार्टफोन लॉन्च करेगी और इसे फोन के बैक में क्वॉड कैमरा के साथ पेश किया जाएगा। वहीं, अब कंपनी ने ऑफिशियल तौर पर इस बात की जानकारी दे दी है कि वह क्वॉड कैमरा सेटअप के साथ एक नहीं बल्कि तीन फोन लॉन्च करेगी।
रियलमी के सीईओ माधव सेठ ने एक इवेंट के दौरान यह जानकारी दी। उन्होंने बताया ‘’क्वॉड कैमरा सेटअप वाले तीन फोन पर काम चल रहा है और जल्द ही इनसे पर्दा उठाया जाएगा। नए फोन में दमदार स्पेसिफिकेशन्स दी जाएंगी। वहीं, दिवाली से पहले कंपनी क्वार्ड कैमरा के साथ Realme, Pro और X सीरीज के मॉडल्स में यह कैमरा सेटअप देगी। कंपनी ने रियलमी सीरीज के अंदर आने वाले Realme 5 और Realme 5 Pro का खुलासा किया है। लेकिन, तीसरे फोन के नाम का खुलासा नहीं किया है। इसे भी पढ़ें: Exclusive : Realme 5 Pro में नहीं होगा 64-मेगापिक्सल का कैमरा, जानें इस फोन के जुड़ी अहम जानकारी
With the 64MP super-big sensor, a single pixel can reach 1.6 um in size in the 4-in-1 mode which provides more light & offers more shooting options in the ultra Nightscape mode.#LeapToQuadCamera pic.twitter.com/LL9VAxAm7g
— Madhav ‘5’Quad (@MadhavSheth1) August 8, 2019
Realme के अपकमिंग फोन में दुनिया का पहला 64एमपी वाला सैमसंग ISOCELL Bright GW1 सेंसर होगा। इसके साथ ही माधव सेठ ने ट्विटर पर फोन के कैमरा सैंपल की कई शानदार तस्वीरें भी शेयर की हैं। वहीं, चार कैमरा के साथ आने वाले फोन की तस्वीर भी जारी की गई थी। जिसमें मेन रियलमी सीरीज, प्रो और एक्स वर्जन के फोन शामिल हैं। इन्हें दिवाली से पहले भारत में लॉन्च किया जाएगा। इसे भी पढ़ें: अब ऑफलाइन मिलेंगे Realme X और Realme 3, जानें कब और कहां
Realme अपने आने वाले इस स्मार्टफोंस में काफी बदलाव करने वाली है। Realme 5 और Realme 5 Pro इन दोनों ही स्मार्टफोंस में क्वालकॉम का चिपसेट दिया जाएगा। इसी तरह अभी तक जहां ‘वी’ शेप वाली नॉच पर फोन पेश करती आई है वहीं Realme 5 और Realme 5 Pro में नॉच पहले की अपेक्षा छोटी और ‘यू’ शेप वाली देखने को मिलेगी। आपको बता दें कि Realme 5 Pro को कंपनी एमोलेड डिसप्ले के साथ लॉन्च करेगी।