Realme अपनी ‘सी’ सीरीज को आगे बढ़ाते हुए नया स्मार्टफोन C11 अगले हफ्ते 30 जून को लॉन्च करेगी। इस बात का ऐलान हाल ही में खुद कंपनी ने किया था। इसके अलावा Realme ने अपने फेसबुक पोस्ट में आगामी स्मार्टफोन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह फोन नए ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो जी35 प्रोसेसर से लैस होगा। हालांकि, इसके अलावा कंपनी ने इस फोन के अन्य स्पेसिफिकेशन का खुलासा नहीं किया है। लेकिन, अब तक फोन की कई प्रमुख स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी लीक के माध्यम से सामने आ चुकी है। वहीं, अब लॉन्च से कुछ दिन पहले ही Realme C11 की अनबॉक्सिंग वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है।
दरअसल, वीडियो मेकिंग ऐप टिकटॉक पर @Realfans01 नाम के यूजर ने रियलमी सी11 की अनबॉक्सिंग का वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में फोन का लुक और बॉक्स के अंदर मिलने वाले सामान की जानकारी सामने आ गई है। वहीं, ट्विटर पर @Boby25846908 नाम के यूजर ने इस टिकटॉक वीडियो को शेयर करते हुए जानकारी दी कि यह फोन जुलाई में वियतनाम की मार्केट में पेश किया जाएगा। ध्यान से वीडियो को देखने पर जानकारी मिली की फोन ब्लैक कलर वेरिएंट का था। इसे भी पढ़ें: Realme X3 और Realme X3 SuperZoom इंडिया में हुए लॉन्च, देखें क्या है इनकी स्पेसिफिकेशन्स और कीमत
डिजाइन
वीडियो के अनुसार Realme C11 के रियर में स्क्वायर शेप कैमरा सेटअप होगा, जिसमें दो कैमरे और एक फ्लैश लाइट दी जाएगी। यह सेटअप फोन के रियर में लेफ्ट साइड पर मौजूद होगा। वही, फोन में मिनी नॉच-डिसप्ले डिजाइन होगा।
realme C11 1st unboxing video in the world RN. This phone will launch in Vietnam in July.https://t.co/AqXEiQpN0U pic.twitter.com/ZBfXoh111A
— Your favourite Chun is back (@Boby25846908) June 24, 2020
फोन स्क्रीन के तीन किनारें जहां पूरी तरह से बेजल लेस हैं वहीं नीचे की ओर हल्का सा चिन पार्ट होगा। फोन के लोवर पैनल पर यूएसबी पोर्ट के साथ ही स्पीकर और 3.5एमएम जैक दिखाई दे रहा है। हालांकि, वीडियो में फ्रंट लुक को नहीं दिखाया गया है। साथ ही फोन के बॉक्स में एक चार्जर कैबल और एडप्टर दिखाई दिया था। इसे भी पढ़ें: Realme XT में लगी आग, सोते वक्त हुआ हादसा
स्पेसिफिकेशन्स
हाल ही में एक जाने-माने टिप्सटर ने दावा किया कि रियलमी सी11 स्मार्टफोन 6.5 इंच मिनी-ड्रॉप डिसप्ले होगा। इसके अलावा कथित तौर पर फोन 2 जीबी रैम और 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आएगा, जिसमें माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट मिलेगा। टिप्सटर ने यह भी जानकारी दी कि फोन में 5,000 एमएएच बैटरी दी जाएगी और इसमें डुअल रियर कैमरा मौजूद होगा। रियर कैमरा मॉड्यूल में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा शामिल होगा। अब तक सामने आई जानकारी के अनुसार फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं दिया जाएगा।