मोबाइल फोन निर्माता कंपनी Realme ने कुछ दिन पहले अपनी ‘C’ सीरीज के तहत Realme C12 और Realme C15 स्मार्टफोन को इंडिया में लॉन्च किया था। वहीं, अब एक लेटेस्ट रिपोर्ट सामने आई है कि कंपनी जल्द ही इस सीरीज़ में नए स्मार्टफोन को पेश करने की योजना बना रही है, जिसका नाम Realme C17 होगा। दरअसल, गीकबेंच लिस्टिंग में यह फोन प्रोसेसर के साथ सामने आया है, जिससे उम्मीद की जा रही है कि रियलमी सी17 को जल्द पेश किया जाएगा। आइए आगे जानते हैं इस फोन के बारे में क्या जानकारी सामने आई है।
MySmartPrice पर गीकबेंच लिस्टिंग के अनुसार रियलमी सी17 स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 460 प्रोसेसर के साथ पेश किया जाएगा। अगर यह दावा सच साबित होता है तो लंबे समय बाद C सीरीज़ के स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर के साथ पेश किया जाएगा। इसके अलावा फोन NBTC पर अगस्त में भी देखा गया था।
लिस्टिंग के अनुसार Realme C17 को एंडरॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम और 6GB रैम पर स्पॉट किया गया है। इसके अलावा हैंडसेट में प्रोसेसर की जगह bengal दिया गया, जो स्नैपड्रैगन 460 प्रोसेसर का कोडनेम है। फोन में कथित रूप से 6 जीबी रैम और 1.8GHz ऑक्टा-कोर प्रोसेसर होगा। वहीं, फोन को गीकबेंच पर सिंगल-कोर में 253 प्वाइंट और मल्टी-कोर में 1,248 प्वाइंट मिले हैं। इसे भी पढ़ें: रियलमी के तीन नए फोन Realme Narzo 20, Narzo 20 Pro और Narzo 20A, इसी महीने होंगे इंडिया में लॉन्च
गीकबेंच वेबसाइट पर नया Realme स्मार्टफोन RMX2101 कोडनेम के साथ लिस्ट है। इस लिस्टिंग में फोन के प्रमुख स्पेसिफिकेशन की जानकारी दी गई है। गौरतलब है कि आखिरी बार कंपनी ने Realme C1 स्मार्टफोन को ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 450 चिपसेट के साथ पेश किया था।
अगर बात करें Realme C12 और Realme C15 स्मार्टफोन की तो इन दोनों की सबसे बड़ी यूएसपी फोन में मौजूद पावरफुल बैटरी है। ये दोनों ही फोन 6,000एमएएच की बैटरी सपोर्ट करते हैं। रियलमी सी12 को जहां कंपनी ने 10वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ लॉन्च किया है वहीं रियलमी सी15 स्मार्टफोन 18वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक सपोर्ट करता है। बता दें कि ये दोनों ही स्मार्टफोन रिवर्स चार्जिंग फीचर से लैस हैं। इसे भी पढ़ें: Realme 7 सीरीज ने इंडिया में की एंट्री, जानें इन शानदार फोन्स के 6 दमदार फीचर्स
Realme C12
रियलमी सी12 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह फोन 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है जो 1600 x 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.5 इंच की एचडी+ एलसीडी मिनिड्रॉप नॉच डिसप्ले सपोर्ट करता है। इस फोन का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 88.7 प्रतिशत है तथा डिस्पले की प्रोटेक्शन के लिए इसे कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास से प्रोटेक्ट किया गया है।
Realme C15
रियलमी सी15 को कंपनी की ओर से 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है जो 6.5 इंच की एचडी+ एलसीडी डिसप्ले सपोर्ट करता है। यह फोन एंडरॉयड 10 पर पेश हुआ है जो रियलमी वन यूआई पर काम करता है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो जी35 चिपसेट दिया गया है।