Realme को लेकर पिछले दिनों ही खबर सामने आई थी कि कंपनी अपनी ‘सी सीरीज़’ के नए स्मार्टफोन पर काम कर रही है जिसे Realme C20 नाम के साथ मार्केट में लाॅन्च किया जाएगा। वहीं आज रियलमी ने अपने इस नए डिवाईस पर से आधिकारिक तौर पर पर्दा उठा दिया है। कंपनी की ओर से रियलमी सी20 को टेक मंच पर पेश कर दिया गया है जो 5,000एमएएच बैटरी और हीलियो जी35 चिपसेट जैसी स्पेसिफिकेशन्स से लैस है। Realme C20 फिलहाल वियतनाम में लाॅन्च हुआ है जो आने वाले दिनों में इंडिया सहित अन्य बाजारों में सेल के लिए उपलब्ध होगा
Realme C20
रियलमी सी20 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह एक लो बजट फोन है जो प्लास्टिक बाॅडी पर बनाया गया है और वाॅटरड्राॅप नाॅच डिसप्ले सपोर्ट करता है। कंपनी की ओर से इस फोन को 6.5 इंच की एचडी+ डिसप्ले पर लाॅन्च किया गया है जो कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास से प्रोटेक्टेड है। Realme C20 की स्क्रीन नैरो बेजल्स वाली है जिसमें नीचे की ओर चौड़ा चिन पार्ट दिया गया है।
Realme C20 को एंडराॅयड 10 ओएस पर लाॅन्च किया गया है जो रियलमी वनयूआई के साथ काम करता है। इसी तरह प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में 2.3गीगाहर्ट्ज़ क्लाॅक स्पीड वाले आक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ मीडियाटेक का हीलियो जी35 चिपसेट दिया गया है। वियतनाम में यह फोन 2 जीबी रैम मैमोरी पर लाॅन्च हुआ है जो 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। फोन की एक्सपेंडेबल स्टोरेज की डिटेल अभी सामने नहीं आई है।
यह भी पढ़ें: 6,000एमएएच बैटरी के साथ लाॅन्च हुआ यह सस्ता स्मार्टफोन, कीमत 7,000 रुपये से भी कम
फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो रियलमी ने अपने इस फोन को सिंगल रियर कैमरे के साथ लाॅन्च किया है जिसे आज की तारीख में आउट डेटिड ही कहा जाएगा। फोन के बैक पैनल पर उपरी दाईं ओर स्क्वायर शेप में रियर कैमरा सेटअप लगा है जिसमें एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर मौजूद है। वहीं सेल्फी और वीडियो काॅलिंग के लिए यह स्मार्टफोन 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।
डुअल सिम फोन है जो 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है। बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स और 3.5एमएम जैक के साथ यह फोन सिक्योरिटी के लिए जहां फेस अनलाॅक फीचर सपोर्ट करता है वहीं पावर बैकअप के लिए इस फोन में 5,000एमएएच की बैटरी दी गई है। वियतनाम में रियलमी सी20 स्मार्टफोन VND2,490,001 में लाॅन्च हुआ है जिसे Blue और Black कलर में खरीदा जा सकता है। इंडियन कंरसी अनुसार यह प्राइस 7,500 रुपये के करीब है।